250 लोगों के किए मधुमेह टेस्ट, 51 पौधे व नवजात बच्चों को बांटे कंबल | World Diabetes Day
फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। व?र्ल्ड डायबिटीज-डे पर गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कालेज (World Diabetes Day) व अस्पताल में एमबीबीएस एम्स बठिंडा के विद्यार्थियों द्वारा एक जागरूकता मार्च, नुक्कड़ नाटक व क्विज मुकाबला करवाया गया। यह विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। जागरूकता मार्च को डॉ. राज बहादुर उप-कुलपति बीएफयूएचएस व गुरजीत सिंह, एडीसी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डॉ. दीपक जॉन भट्टी, प्रिसिपल जीजीएस मेडिकल कॉलेज और डॉ. भोला नाथ, अकादमिक प्रभारी एम्स बठिडा भी उपस्थित थे।
एम्स बठिंडा के स्नातक एमबीबीएस छात्र, एसबीआइ, सादिक रोड शाखा, लॉयंस क्लब, फरीदकोट के सदस्यों के सहयोग द्वारा मधुमेह के बोझ और संभावित हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सादिक चौक से बस स्टैंड तक बैनर लगाकर जागरूकता मार्च की गई। यह मार्च डॉ.. रमणिका, डॉ.. मधुर विभाग सीएफएम ने एम्स बठिंडा की देखरेख में निकाली गई। एमबीबीएस छात्रों द्वारा सिविल अस्पताल फरीदकोट में सीएफएम विभाग के डॉ. अंकिता के मार्गदर्शन में एक स्किट प्रदर्शन किया गया, जिसमें मधुमेह रोग से बचने के लिए परिवार की महत्वता पर प्रकाश डाला गया।
जागरूकता मार्च, नुक्कड़ नाटक व क्विज मुकाबले करवाए
डॉ.. चंद्रशेखर एसएमओ सिविल अस्पताल, फरीदकोट ने मधुमेह की जटिलताओं और नियंत्रण पहलुओं को कवर किया। उन्होंने कहा की आज सिविल अस्पताल में करीब 250 लोगों के मधुमेह टेस्ट किए गए। तुसली के 51 पौधे व नवजन्मे बच्चों को कंबल आदि भी बांटे गए। उन्होंने कहा कि आज देश में हर 10 व्यक्तियों के बाद एक मधुमेह के रोग में ग्रसित है, इससे बचने के लिए हमे अपनी दैनिक खान-पीन, व्यवहार व कसरत करने की शैली को नियंत्रित करके समय पर करने की जरूरत है।
आयोजनों का जश्न आपको रखेगा स्वस्थ | World Diabetes Day
- अंत में छात्रों के बीच सीएफएम के डॉ. सौम्या द्वारा एक
- प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता गुरु गोबिद सिंह कालेज में आयोजित की गई।
- इसमे डॉ. भोला नाथ और डॉ. प्रीति व अलका एसबीआई प्रबंधक ने
- प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी उम्मीदवारों को पुरस्कार दिए व प्रश्नोत्तरी में
- पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वालो को सन्मानित भी किया गया।
- समापन में डॉ. भोला नाथ ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का जश्न सकारात्मक माहौल बनाने
- और समुदाय के बीच स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
- डॉ. भोला नाथ ने एसबीआई, लाईनज क्लब और बीएफयूएचएस और
- जीजीएस मेडिकल कॉलेज के प्रशासन का समर्थन करने प सबका धन्यवाद किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।