सेहत सैंटरों को मिलेंगे हैल्थ अधिकारी, जिनके पास नहीं है दवा लिखने की भी पॉवर
-
पंचायत विभाग से सेहत विभाग में तबदील हुए 489 सब्सिडरी हैल्थ सैंटर
-
पंजाब के करीब 3 हजार गांवों के लोगों को नहीं मिलेगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधाएं
सच कहूँ/अशवनी चावला, चंडीगढ़। पंजाब के गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने के साथ ही अच्छे डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने की जगह पर कांग्रेस सरकार की ओर से करीब 3 हजार गांवों से एमबीबीएस डॉक्टर की सुविधा ही छीन ली गई है। अब पंजाब के लगभग 3 हजार गांवों में चैकअप और दवा देने के लिए कोई भी एमबीबीएस डॉक्टर ड्यूटी देने के लिए नहीं जाएगा, क्योंकि पंचायत विभाग के अधीन आते 489 सबसिडरी हैल्थ सैंटरों को सेहत विभाग में तबदील कर दिया गया है।
इन 489 सबसिडरी हैल्थ सेंटरों में सेहत विभाग डॉक्टर भेजने की सुविधा देने की जगह पर कम्युनिटी हैल्थ अधिकारी को लगाने जा रहा है। जो कि गांवों के लोगों का चैकअप तो कर सकेंगे परन्तु उनको न ही दवा दे सकेंगे और न ही दवा लिख कर पर्ची दे पाएंगे, क्योंकि उनके पास नियमों अनुसार किसी भी मरीज को दवा लिख कर देने की पॉवर ही नहीं है, जिस कारण अब पंजाब के 3हजार के करीब गांवों के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवा नहीं मिल पाएगी।
जानकारी के अनुसार पंजाब में 2016 दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह की कांग्रेस सरकार ने गांवों के लोगों को डॉक्टरी सुविधाएं देने के लिए गांवों में 1186 के करीब सबसिडरी हैल्थ सेंटरों की शुरूआत की थी और एक सबसिडरी हैल्थ सैंटर लगभग 5से 7 गांवों को कवर करता है। यदि गांवों में जन -संख्या ज्यादा हो तो सबसिडरी हैल्थ सैंटर को 5 गांव ही मिलते हैं।
पिछले 15 सालों से गांवों में चल रहे यह सबसिडरी हैल्थ सेंटरों में पंचायत विभाग की ओर से एमबीबीएस और माहिर डॉक्टर लगाए हुए हैं। पिछले 5-7 सालों से पंचायत विभाग की तरफ से कोई डॉक्टरों की भर्ती नहीं करने के चलते अब इन 1186 सबसिडरी हैल्थ सैंटरों 697 के करीब डॉक्टर ही अपनी, सेवाएं दे रहे हैं परन्तु कई डॉक्टरों को एक से अधिक सबसिडरी हैल्थ सैंटर का प्रभार देने के साथ ही हर सबसिडरी हैल्थ सैंटर में डॉक्टर लगभग ड्यूटी दे रहे थे।
गांवों में अच्छी सेहत सुविधा दे रहे पंचायत विभाग में चल रहे इन सबसिडरी हैल्थ सैंटरों को सेहत विभाग में मर्ज करने संबंधी पिछले 5-7 सालों से विचार किया जा रहा था परन्तु गांवों में मिल रही इस सुविधा को बंद करने से पैदा होने वाले विवाद के चलते यह फैसला नहीं लिया जा सका।
अब बीती कैबिनेट मंत्री में 489 सबसिडरी हैल्थ सैंटरों को सेहत विभाग में मर्ज करने संबंधी फैसला कर लिया गया तो बीते महीने सेहत विभाग ने इन 489 सबसिडरी हैल्थ सैंटरों को अपने अधीन भी ले लिया परन्तु इनको सबसिडरी हैल्थ सेंटरों में एमबीबीएस डॉक्टरों की सुविधा देने की जगह पर कम्युनिटी हैल्थ अधिकारी की ही सुविधा दी जाऐगी, जिनके पास न ही दवा देने की पॉवर है और न ही वह मरीज को दवा लिख कर दे सकेंगे।
रैफर करके भेजेंगे शहरी अस्पतालों में, नहीं मिलेगा इलाज
पंजाब के इन करीब 3 हजार गांवों में एमबीबीएस डॉक्टर नहीं होने के कारण कम्युनिटी हैल्थ अधिकारी की तरफ से ही गांवों के लोगों को देखा जाएगा। गांवों के लोगों को लैपटाप के साथ ऑनलाइन डॉक्टर से बातचीत करवाई जाऐगी, यदि ऑनलाइन डॉक्टर की समझ में आ गया तो दवा देने के आदेश दिए जाएंगे नहीं तो पास के शहरी अस्पताल में रैफर या फिर भेजने के लिए कह दिया जाएगा, जिस कारण अच्छा और तुरंत इलाज इन सबसिडरी हैल्थ सेंटरों में मिलने के आसार कम ही होंगे।
डॉक्टर भेजना मुश्किल, सीएचओ से ही चलाना पड़ेगा काम: हुस्न लाल
सेहत विभाग के प्रिंसिपल सचिव हुस्न लाल ने कहा कि सेहत विभाग में मर्ज हुए 489 सबसिडरी हैल्थ सेंटरों में विशेषज्ञ डॉक्टर भेजना मुश्किल है। इन सबसिडरी हैल्थ सेंटरों में कम्युनिटी हैल्थ अधिकारी सीएचओ ही भेजे जाएंगे। इन सीएचओ के द्वारा ही गांवों के लोगों को डाक्टरी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि माहिर डॉक्टरों को शहरों में ही लगाया जा सकता है। इस लिए गांवों में भेजना मुश्किल होगा।
पंचायत विभाग अधीन 697 सबसिडरी हैल्थ सैंटरों को मिलती रहेगी डॉक्टरी सुविधा
पंचायत विभाग अधीन अभी भी रह गए 697 सबसिडरी हैल्थ सैंटरों को एमबीबीएस डॉक्टरों की सुविधा मिलती रहेगी। पंचायत विभाग ने इन 697 सबसिडरी हैल्थ सैंटरों को सेहत विभाग के हवाले नहीं किया है और इन सभी सबसिडरी हैल्थ सेंटरों में डॉक्टर तैनात हैं, जो कि गांवों के लोगों को अपनी सेवा देते रहेंगे। इस अनुसार पंजाब के 5 हजार के करीब गांवों को विशेषज्ञ डॉक्टर अपने ही गांव में मिलेगा, जब कि सेहत विभाग में मर्ज हुए 3 हजार के गांवों को यह सुविधा से वंचित होना पड़ गया है।
कौनसे जिले के कितने सेहत सैंटर से छीनी जाएगी डॉक्टरी सुविधा
जिला मर्ज हैल्थ सैंटर
अमृतसर 4
बरनाला 16
बठिंडा 14
फरीदकोट 5
फाजिल्का 22
फिरोजपुर 30
फतेहगढ़ साहिब 2
गुरदासपुर 39
होशियारपुर 46
जालंधर 25
कपूरथला 22
लुधियाना 40
मानसा 28
मोगा 38
श्री मुक्तसर साहिब 29
पठानकोट 7
पटियाला 15
रोपड़ 18
संगरूर 38
मोहाली 1
एसबीएस नगर 18
तरनतारन 32
कुल 489
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।