अपनी जगह दूसरे से पेपर दिलवा रहा एमबीबीएस डिग्री धारक गिरफ्तार

Hanumangarh News
Fraud Alert: विदेश भेजने का झांसा देकर ऐंठे 2.85 लाख रुपए, ट्रेवल एजेंसी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली (एजेंसी)। मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तर्ज पर फर्जीवाड़ा करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। अपनी जगह दूसरे से परीक्षा दिलवा रहे एमबीबीएस डिग्री धारक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस शख्स ने तजाकिस्तान से मेडिकल की डिग्री हासिल की हुई थी। यह पूरा खेल इसने भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान के पाली जिले के निवासी मनोहर सिंह के रूप में हुई है। बता दें कि मनोहर सिंह ने खुद को फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड करवाया था। जिसकी परीक्षा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत नेशनल बोर्ड आॅफ एग्जाम द्वारा आयोजित कराई जाती है।

यह उन लोगों के लिए लाइसेंस परीक्षा होती है, जिन्होंने मेडिकल की पढ़ाई विदेश से पूरी की हो। इसको पास करने के बाद भारत में प्रैक्टिस की अनुमति मिल जाती है। पुलिस के अनुसार दिसंबर 2020 में इसकी परीक्षा हुई थी और मनोहर को मथुरा रोड के एक टेस्ट सेंटर में जाकर यह परीक्षा देनी थी। मनोहर का रिजल्ट रोक दिया गया था, क्योंकि एडमिट कार्ड में लगी फोटो और परीक्षा देने के लिए पहुंचे युवक की फोटो में मिलान नहीं हुआ था। आरोपी को फेस आईडी वेरिफिकेशन के लिए चार फरवरी 2021 को बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे।

डिप्टी कमिश्नर (साउथ इस्ट) आर.पी. मीणा ने बताया कि मनोहर फेस आईडी वेरिफिकेशन के लिए नेशनल बोर्ड आॅफ एक्जाम के आॅफिस पहुंचा, वहां जब परीक्षा देने गए शख्स ने चेहरे का मिलान किया गया तो इसमें अंतर मिला। इसके बाद मनोहर से कुछ सवाल किए गए, जिनके जवाबों ने शक को और गहरा कर दिया और आरोपी को थाने लेकर आया गया। आर.पी. मीणा ने बताया कि मनोहर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसकी एमबीबीएस की डिग्री और एडमिट कार्ड भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने तजाकिस्तान से एमबीबीएस की डिग्री ली है और पिछले 6 सालों से एफएमजीई का एग्जाम पास करने की कोशिश कर रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।