मेयर निखिल मदान ने जूस पिला कर कराया अनशन खत्म

Kharkhoda News
Kharkhoda News: मेयर निखिल मदान ने जूस पिला कर कराया अंसान खत्म

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: ठेका सफाई कर्मचारी एकता मंच के पांच सदस्यों के शिष्टमंडल ने रविंद्र दिलावर (चेयरमैन, हरियाणा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड) की मध्यस्थता में विश्राम मीणा, आयुक्त, नगर निगम सोनीपत से कर्मचारीयों के आंदोलन को लेकर बातचीत की। आयुक्त ने चुनाव आयोग द्वारा लागू आचार संहिता का हवाला देते हुए बताया कि सफाई कर्मचारियों की कुछ समस्याओं के समाधान पर की जा रही कार्यवाही को रोक दिया गया है। जैसे ही आचार संहिता हटेगी, वैसे ही ठेका सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। Kharkhoda News

आयुक्त के इस आश्वासन के पश्चात प्रधान मुकेश टांक ने माननीय चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई आचार संहिता के दौरान कर्मचारियों के आंदोलन को वापस लेने की घोषणा की है और शहर की साफ सफाई को सुचारु रूप से पहले की तरह जारी रखा जाएगा। धरना स्थल पर आकर प्रधान मुकेश टांक ने अपने ब्यान में कहा कि ठेका सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए विगत एक जुलाई 2024 से ठेका सफाई कर्मचारी आंदोलनरत हैं । सभी ठेका सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी करके लंच के समय लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और दिनांक 22 जुलाई से 15 कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। Kharkhoda News

यदि आचार संहिता हटने के बाद कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो दोबारा कर्मचारी आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं। क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को सोनीपत नगर निगम के मेयर निखिल मदान ने जूस पिलाकर अनसन खत्म करवाया। इस मौके पर मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ (मककम) के राष्ट्रीय केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री रामदास सौदा, जिला संयोजक कुलदीप बेदी, मककम की लीगल सेल से एडवोकेट पूनम बेदी, एडवोकेट विकास बोहत, मूलनिवासी संघ से आर के चौपड़ा, श्री शिवचरण जी, नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान श्री भारत कंडेरा, ठेका सफाई कर्मचारी एकता मंच से अंकुश, उपप्रधान रविंद्र, सचिव सावन कुमार, कोषाध्यक्ष विजय, कार्यकारिणी सदस्य अमित व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के टिहरी में फटा बादल, कई गांवों में नुकसान की आशंका