मेयर मल्होत्रा व निगमायुक्त गर्ग ने किया शहर में विभिन्न स्थानों का दौरा
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Gurugram News: गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा ने मंगलवार को निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग व अन्य अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था देखने के लिए निकलीं मेयर को शहर की बदहाली का पता चला। गंदगी से उठती बदबू के बीच उन्होंने दुपट्टे से मुंह ढंककर शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। Gurugram News
मंगलवार को मेयर व निगमायुक्त बेरीवाला बाग, झाड़सा, कार्टरपुरी व खांडसा स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर कूड़े की स्थिति का जायजा लिया तथा अगले दो दिन में सभी प्वाइंटों को खाली कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अधिकारियों से कहा कि वे सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से कचरा उठाकर बंधवाड़ी स्थित कचरा निष्पादन प्लांट में भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मुख्य सडकों, बाजारों, गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों व सार्वजनिक स्थानों की बेहतर सफाई सुनिश्चित की जाए। Gurugram News
मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि शहर की स्वच्छता निगम प्रशासन की प्राथमिकता है। मेयर ने यह भी कहा कि स्वच्छ शहर के निर्माण में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे कचरा निर्धारित स्थान पर ही फेंकें, प्लास्टिक का प्रयोग कम करें और गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग करें। इस मौके पर भाजपा नेता तिलकराज मल्होत्रा, भाजपा कार्यालय निर्माण विभाग प्रदेश प्रमुख हरविन्द्र कोहली, विनोद, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, विशाल कुमार व डा. जयवीर यादव उपस्थित थे। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– Neha Murder Case Update: सीआईए नरवाना की बड़ी सफलता, फरार पति गिरफ्तार