महापौर ने निगम के पांचों जोन के लिए बनाया गड्ढा मुक्त दस्ता, सड़कों में नही मिलेगा अब गड्ढा | Ghaziabad News
- शहर में अतिक्रमण, ठेली पटरी को भी नियंत्रित करेगा यह दस्ता | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: महापौर सुनीता दयाल निगमहित के साथ शहर की जनता को कैसे अच्छी सुविधा मिले इस पर लगातार कार्य करने में जुटी हुई है। जिसको लेकर हमेशा चर्चाओं में भी रहती हैं। शहर में सड़क पर गड्डा हो या अतिक्रमण या अनियंत्रित ठेली – पटरी आदि सभी पर पैनी नजर भी रखती है।उनका मुख्य उद्देश है कि शहर साफ सुंदर दिखे और सभी का व्यापार भी चलता रहे। इसी क्रम में महापौर ने एक नया दस्ता तैयार किया है। जिसमे निर्माण विभाग के कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। और वह निगम के सभी पांचों जोन एवं वार्ड के हिसाब से सुपरवाइजर के साथ कार्य सम्पन्न करेंगे। Ghaziabad News
यह दस्ता शहर की किसी भी सड़क में गड्डा होने की शिकायत मिलते ही तत्काल प्रभाव से उस सड़क को गड्ढा मुक्त करेगा। गड्ढा मुक्त करने के लिए एक पैच बैग(रोड बैंड)आता है, जिसमे रोड़ी के साथ तारकोल मिक्स कर कैमिल्क का प्रयोग कर गड्ढा भरने का कार्य करता है, छोटे छोटे गड्ढो के लिए यह बहुत उपयोगी साबित होगा। क्योंकि छोटे – छोटे गड्ढो को जल्दी न भर पाने की स्थिति में वह गड्ढा बड़ा हो जाता है। इस लिए यह कार्य शहरहित में काफी उपयोगी साबित होगा। Ghaziabad News
साथ ही यह दस्ता सभी जोन में घूमेगा। गड्ढो के साथ- साथ और शहर में किसी भी स्थान पर हो रही गैर कानूनी गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखेगा। खास बात यह है कि शहर में अतिक्रमण, अव्यवस्था से लगाये जाने वाले रेहड़ी, ठेली, पटरी आदि को भी यह दस्ता नियमित करेगा।और सड़को,सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण नही होने देगा। जिससे सभी का व्यापार भी सुगमता से चलेगा और शहर में साफ- सफाई एवं जाम की स्थिति भी उत्पन्न नही होगी। इस दस्ते को तैयार करने के लिए गाड़ी की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने की और गड्ढा मुक्त करने के लिए कर्मचारी और मिक्सचर की व्यवस्था नगर निगम के निर्माण विभाग के जरिए की जाएगी। जिसमे दोनो विभाग साथ मिलकर शहर की व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे । इस दस्ते की मॉनिटरिंग के लिए, यह दस्ता दिन में कहाँ – कहाँ कार्य करता है, और किस – किस स्थान पर गड्ढा भरा गया है,उन सब कार्यों कि जिओ टैग फ़ोटो के साथ रोजाना सूचना संबधित निगम अधिकारियों को देगा। Ghaziabad News
इस मौके पर यह रहे मौजूद | Ghaziabad News
इस दौरान निगम पार्षद नीरज गोयल,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जैदी, अवर अभियंता राजेन्द्र कुमार, सुपरवाइजर जितेंद्र चौधरी आदि निगम अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– किसानों की समस्याओं का जल्द विधिसंगत निस्तारण कराया जायेगा: राजेश कुमार सिंह