राज्यसभा से आज दूंगी इस्तीफा: मायावती

Mayawati, Resigns, Rajya Sabha, Monsoon Session, Congress

मानसून सेशन का मंगलवार को दूसरा दिन

नई दिल्ली: मानसून सेशन का मंगलवार को दूसरा दिन है। राज्यसभा में हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसदों ने वॉकआउट किया। मायावती ने कहा कि सत्ता पक्ष ने मुझे बोलने नहीं दिया। मैं राज्यसभा से इस्तीफा दे दूंगी। मोदी सरकार को घेरने के लिए अपोजिशन ने स्ट्रैटजी तैयार की है।

इसको लेकर मंगलवार को भी अपोजिशन लीडर्स की संसद में मीटिंग हुई। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, टीएमसी, डीएमके समेत कई पार्टियों ने इसमें शिरकत की। वहीं, तमिलनाडु में डीआईजी (जेल) डी रूपा के ट्रांसफर के मुद्दे पर कर्नाटक के बीजेपी सांसदों ने प्रदर्शन किया। रूपा ने जेल में शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट देने की बात कही थी।

जानकारी के मुताबिक, 5 अहम मुद्दों पर सरकार को संसद में घेरा जाएगा। इसके लिए 18 विपक्षी दलों ने बाकायदा रणनीति तैयार की है। विपक्ष ने जिन 5 मुद्दों पर सरकार पर सवाल खड़े करने की तैयारी की है,

उनमें नोटबंदी का लोगों पर बुरा असर, जीएसटी लागू करने में जल्दबाजी, किसानों की आत्महत्या, राजनीतिक साजिश, देश के संघीय ढांचे को बचाना और फेक न्यूज फैलाकर लोगों को भड़काना शामिल है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।