मायावती ने दलित उत्पीड़न पर योगी सरकार को घेरा

Mayawati, Coalition Alliance

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दलितों और ब्राहम्णों के हो रहे कथित उत्पीड़न पर पूर्व की समाजवादी पार्टी और वर्तमान योगी आदित्य नाथ की सरकार को आज एक जैसा बताया । बसपा प्रमुख ने आज लगातार तीन ट्वीट किये और कहा कि सपा सरकार में जैसा ब्राहम्णों और दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा था वैसा ही वर्तमान भाजपा की सरकार में भी हो रहा है।

इसके साथ ही मुसलमानों को भी उत्पीड़न किसा जा रहा और उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है जो अति दुखद है। उन्होंनें दूसरे ट्वीट में कहा कि सपा सरकार के दौरान पूरे राज्य में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर तथा महान दलित संतों की मूर्तियां तोड़ी गई तथा उनके नाम पर बने जिलों और संस्थाओं के नाम बदले गये। बसपा प्रमुख ने कहा कि वो ही काम अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है । पहले वाराणसी और अब जौनपुर की घटना निंदनीय है । सरकार उचित कदम उठाये ,बसपा की यह मांग है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।