अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय मॉडल विद्यालय के छात्र मयंक सिंगाठिया ने एनटीए द्वारा आयोजित जेईई परीक्षा में जेईई मेंस कैटेगरी में 4127 तथा एडवांस में 6021वी रैंक प्राप्त कर परिजनों, गुरुजनों तथा विद्यालय का नाम रोशन किया। मयंक द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राजकीय मॉडल विद्यालय की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस उपलब्धि पर छात्र मयंक सिंगाठिया ने कहा कि अगर लगन से मेहनत की जाए तो कोटा और सीकर जाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं है और उसने बताया कि मॉडल विद्यालय का स्टाफ कोटा सीकर से कम नहीं है अगर इनकी गाइडेंस में अध्यापन किया जाए तो निश्चित सफलता प्राप्त होगी। मयंक ने अपनी सफलता का श्रेय मॉडल स्कूल के स्टाफ तथा विशेषकर श्रीमती अनीता कंबोज, अभिमन्यू सर, हेमंत गोयल एवं कुलदीप सर को दिया। इस मौके पर मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष निर्वाण ने बताया कि अनूपगढ़ में रहकर भी बहुत बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं बस आपको लगन और कुछ करने का जज्बा हो और अनूपगढ़ के अध्यापकों के निर्देशन में तैयारी की जाए तो आप भी मयंक की तरह शानदार मुकाम हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:– बेटियों को ‘डॉटर ऑफ बीकानेर’ अवार्ड से सम्मानित करेगी बीकानेर पुलिस
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।