आबे और किम जोंग के बीच हो सकती है मुलाकात

May, Between, Abe, KimJong

टोक्यो(एजेंसी)।

जापान प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच एक बैठक आयोजित करने की योजना पर काम कर रहा है।  जापान के योमुरी समाचार पत्र की गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक श्री आबे की अगस्त में प्योंगयांग जाने की संभावना है।समाचार पत्र ने विभिन्न सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों ने हाल के महीनों में दोनों नेताओं के बीच संभावित बैठक को लेकर बातचीत के लिए कई बार संपर्क किया था। समाचार पत्र के अनुसार इस वर्ष सितंबर में रूसी शहर व्लादिवोस्तोक में आयोजित होने वाले ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के दौरान भी जापानी प्रधानमंत्री और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच मुलाकात होने की संभावना है।

इससे पहले मंगलवार को सिंगापुर में सेंटोसा द्वीप के केपेला होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच एक ऐतिहासिक मुलाकात हुई। श्री ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के साथ किए जाने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास को समाप्त करने की घोषणा की है। दोनों देशों के बीच हुए शिखर सम्मेलन में उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक समझौता कर कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियार समाप्त करने की दिशा में काम करने और दोनों देशों के बीच शांति एवं समृद्धि की प्रतिबद्धता जतायी है। श्री ट्रंप ने उत्तर कोरिया को सुरक्षा गारंटी प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।