अधिकतर टाउन-जंक्शन, संगरिया व भादरा क्षेत्र से | Covid 19
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में रोजाना कोरोना रोगियों का विस्फोट हो रहा है। रोजाना जिले में एकदिन में आने वाले केसों में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को जहां जिले में कोरोना के 46 रोगी मिले तो गुरुवार को इनमें बढ़ोतरी होकर यह आंकड़ा 53 तक पहुंच गया। इन 53 नए कोरोना रोगियों में अधिकतर टाउन-जंक्शन के अलावा संगरिया व भादरा क्षेत्र के हैं। वीरवार को आए नए रोगियों में 1 टाउन ईसीएच के पास शीलापीर, 1 टाउन में रेलवे स्टेशन के पास वार्ड 35, 1 टाउन में मुखर्जी कॉलोनी, 1 टाउन में दीनार सिनेमा के पास, 1 नंदराम की ढाणी, 1 टाउन के वार्ड 30, 1 हिरनावाली के वार्ड 5, 1 टाउन में पुलिस स्टेशन के पास वार्ड 20, (Covid 19)
1 टाउन की इंदिरा कॉलोनी वार्ड 27, 3 टाउन के बीएसएनल आॅफिस सेक्टर नंबर 3, 1 जंक्शन की सुरेशिया कॉलोनी, 2 संगरिया के मित्तल अल्ट्रासाउंड, 1 संगरिया के वार्ड 10, 2 संगरिया के वार्ड 4, 1 संगरिया सीएचसी, 1 संगरिया में रेलवे लाइन के पास वार्ड 18, 1 संगरिया के वार्ड 10, 1 संगरिया के गांव बोलांवाली के वार्ड 13, 2 संगरिया के गांव ढाबां के एसबीआई बैंक, 1 संगरिया की आरसी कॉलोनी (Covid 19)
1 संगरिया के वार्ड 13, 4 संगरिया के वार्ड 19, 1 संगरिया के वार्ड 14, 2 संगरिया के वार्ड 23, 2 संगरिया में मीतू फार्मासिस्ट की गली, 1 संगरिया के वार्ड 4, 1 जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड, 1 जंक्शन की लालाजी बालाजी मार्केट में दूसरी मंजिल पर, 1 जंक्शन के नजदीकी गांव सतीपुरा, 1 जंक्शन की दुर्गा कॉलोनी, 1 जंक्शन पुलिस लाइन, 1 भादरा के मुंसरी, 1 भादरा के वार्ड 24, 4 भादरा के वार्ड 23, 3 भादरा के वार्ड 4, 1 पीलीबंगा के गांव पंडितांवाली के वार्ड नंबर दो,
1 टाउन की जाट धर्मशाला के पास वार्ड 12 का केस शामिल है। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. शंकर सोनी ने बताया कि 15 सितम्बर को बीकानेर भेजे गए सभी 472 सैम्पल की रिपोर्ट गुरुवार दोपहर को प्राप्त हुई। इनमें 53 नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई। 372 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पहले से कोरोना रोगी 23 जनों के रिपीट सैम्पल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 24 सैम्पल रिजेक्ट कर रिपीट फ्रेश सैम्पल मांगे गए हैं। अब जिले में कुल कोरोना रोगियों का आंकड़ा 799 हो गया है। (Covid 19)