कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जनपद मेरठ के मवाना थाने की पुलिस सीज हुए रेत के डंपर को गांव गंदराऊ से बरामद करके ले गई। डंपर को विगत रविवार की रात्रि मेरठ आरटीओ ने ओवरलोडिंग में सीज किया था। सोमवार को जनपद मेरठ के मवाना थाने से एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पुलिस टीम कैराना कोतवाली पहुंची। जहां पर उन्होंने आमद दर्ज कराकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की। Kairana News
बताया कि विगत रविवार की रात्रि मेरठ आरटीओ ने चेकिंग के दौरान रेत से भरे एक ओवरलोड डंपर को सीज करके मवाना पुलिस के सुपुर्द किया था। आरोप है कि चालक मवाना थाने में खड़े रेत से भरे डंपर को चालाकी से ले आया। डंपर की लोकेशन खादर क्षेत्र के गांव गंदराऊ में मिल रही है। इसके बाद, टीम स्थानीय पुलिस के साथ में डंपर की लोकेशन ट्रेस करते हुए गांव गंदराऊ पहुंची। जहां पर पुलिस टीम डंपर को बरामद करके अपने साथ ले गई। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि मवाना थाने से पुलिस टीम गांव गंदराऊ से रेत के एक डंपर को बरामद करके ले गई है। डंपर को मवाना क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा सीज किया गया था। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने की जौहर विश्वविद्यालय मामले में याचिका खारिज