मौरिस की आस्ट्रेलिया दौरे के लिए वापसी

Maurice Return To Australia Tour

केपटाउन (एजेंसी)।

आॅलराउंडर क्रिस मौरिस को चार नवंबर से शुरु होने जा रहे आस्ट्रेलिया के वनडे एवं ट््वेंटी-20 दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में बुलाया गया है। दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच 4 नवंबर से शुरु हो रहे दौरे में तीन वनडे और एकमात्र ट््वेंटी-20 मैच खेला जाना है। मौरिस को दोनों प्रारुपों के लिए टीम में शामिल किया गया है। मौरिस को इस वर्ष आईपीएल के दौरान पीठ में चोट लग गई थी और उसके बाद वह राष्ट्रीय टीम के श्रीलंका दौरे और हाल ही में घरेलू जिम्बाब्वे सीरीज़ में खेल नहीं सके थे। 31 वर्षीय मौरिस ने हालांकि टाइटंस के लिए जबरदस्त वापसी की और 66 रन पर 6 विकेट के प्रदर्शन की बदौलत उन्हें दक्षिण अफ्रीका के आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह मिल गई।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के चयन पैनल के लिंडा जोंडी ने कहा, ‘चार दिवसीय फ्रेंचाइजी के टूर्नामेंट में मौरिस सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं और निचले क्रम पर भी उनकी बल्लेबाज़ी कमाल की है। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे टीम की कप्तानी करने वाले जेपी डुमिनी चोट के कारण दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे वहीं ओपनर हाशिम अमला भी अपनी उंगली की चोट से उबर नहीं पाए हैं और टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बल्लेबाजी आॅलराउंडर फरहान बेहारडिएन और ड्वेन प्रिटोरियस को डुमिनी और अमला को उनकी जगह उतारा गया है। सीमित ओवर प्रारुप में डेल स्टेन की भी वापसी हो रही है जबकि जिम्बाब्वे
के खिलाफ 15 विकेट लेने वाले इमरान ताहिर की भी टीम में जगह बरकरार है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।