जालंधर में चिनार फोर्जिंग में रविवार सुबह हुई दुर्घटना
-
सुबह फैक्ट्री से धुआं निकल रहे होने की सूचना मिली: मालिक
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। जालंधर में रविवार सुबह मैट बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में खड़ी दमकल विभाग की गाड़ी ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ज्यादा बढ़ गई तो लोगों ने दमकल विभाग की टीम को सूचित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची विभाग की और टीम ने दो घंटे में चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।
चिनार फोर्जिंग के मालिक सीतेश विज ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े 8 बजे फैक्ट्री से धुआं निकल रहे होने संबंधी सूचना मिली थी। उनकी फैक्ट्री में आग बुझाने वाली अपनी गाड़ी खड़ी थी, जिससे आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटें और ज्यादा भड़क गई। तब तक वह (सीतेश) मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया तो टीम मौके पर पहुंची। दमकल की चार गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे बाद आग को बुझाया जा सका। सीतेश की मानें तो आग से हुए नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता।
वहीं मौके पर पहुंचे फोकल प्वाइंट चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग शॉर्ट-सर्किट से लगी मालूम पड़ रही है। अन्य कोई कारण सामने नहीं आया। फैक्ट्री मालिक के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर दमकल विभाग के इंचार्ज धर्मपाल ने बताया कि उन्हें राजा गार्डन स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। चार गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।