गांव में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जा रहा है | Matt Wrestling Open Riot
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। गांव बामला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बामला में 1 व 2 दिसंबर को दो दिवसीय लड़के व लड़कियों का विशाल मैट कुश्ती आॅपन दंगल (Matt Wrestling Open Riot) का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए दंगल के आयोजक सुंदर पहलवान बामला ने बताया कि गांव में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लड़कों में 40 किलोग्राम भार वर्ग, 45, 50, 55, 60, 74 व इससे अधिक किलोग्राम भार वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। लड़कियों में 35, 40, 45, 50, 55, 60 व 60 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग की महिला खिलाड़ी भाग ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि लड़कों में प्रतियोगिता का प्रथम 21 हजार, द्वितीय 11 हजार, तृतीय 5100 व चतुर्थ 2100 तथा लड़कियों में प्रथम 7100, द्वितीय 3100, तृतीय 2100 व चतुर्थ1100 रूपये नगद ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड, फोटो व कस्टुम साथ लाने होंगे। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था कमेटी द्वारा की गई है। 1 दिसंबर को प्रात: 9 से 12 बजे तक खिलाड़ियों का वजन लिया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।