महाराजा अग्र्रसैन चौक में किया मटका तोड़ प्रदर्शन | (Malout News)
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। अपनी मांगों को लेकर सफाई मजदूर यूनियन मलोट (Malout) ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के आज पहले दिन सफाई सेवकों ने महाराजा अग्र्रसैन चौक में नारेबाजी करते हुए मटका तोड़ प्रदशर्न किया। मांगों को लेकर सफाई सेवक यूनियन पंजाब द्वारा 12,13 व 14 जून को लगातार तीन दिन मटका तोड़ प्रदर्शन के आह्वान पर सफाई मजदूर यूनियन हड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान सफाई सेवकों ने रोष मार्च भी निकाला। यह रोष मार्च नगर कौंसिल मलोट के दफ्तर से शुरू होकर रेलवे रोड से होता हुआ महाराजा अग्रसैन चौक में पहुंचा, जहां सफाई सेवकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मटका तोड़ प्रदर्शन किया। (Malout News)
सफाई मजदूर यूनियन के चेयरमैन प्रदीप कुमार व प्रधान राज कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार हमारी लम्बे से की जा रही जायज मांगों को नहीं मान रही। उन्होंने मांग की कि पुरानी पैंशन बहाल की जाए, कच्चे कर्मचारी पक्के किए जाएं, ठेकेदारी सिस्टम बंद किया जाए। इस मौके वाईस प्रधान सोमनाथ व सुरज कुमार, जनरल सचिव बलवंत कुमार, कैशियर शंकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे। (Malout News)
यह भी पढ़ें:– Aadhaar Card Update: आधार कार्ड पर आई बड़ी अपडेट