Men’s T20 World Cup Africa Qualifier: नई दिल्ली (एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम का मात्र 7 रन पर ऑल आउट होना काफी हैरान करने वाला है। लेकिन सच यही है और टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड आइवरी कोस्ट के नाम दर्ज हुआ है। यह टीम नाइजीरिया के खिलाफ हुए मुकाबले में महज 7 रनों पर ढेर हो गई। आइवरी कोस्ट ने लागोस में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल क्वालीफायर मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। आइवरी कोस्ट की टीम नाइजीरिया के खिलाफ सिर्फ सात रन पर आउट हो गई और इस तरह उन्होंने 264 रनों से यह मुकाबला गंवाया। T20 World Cup Qualifier
पहली बार बना 10 से कम रन का स्कोर
नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्लेयर ऑफ द् मैच सेलिम सलाउ ने शतक बनाया। वह 53 गेंदों पर 112 रन बनाकर रिटायर आउट हो गए। इस बीच, सुलेमान रनसेवे (50) और इसाक ओक्पे (नाबाद 65) ने आइवरी कोस्ट को 271/4 तक पहुंचाया। फिर नाइजीरिया ने आइवरी कोस्ट के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया, जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर इसहाक दानलाडी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रॉस्पर उसेनी ने क्रमश: तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पीटर अहो ने दो और सिल्वेस्टर ओक्पे ने एक विकेट लिया। आइवरी कोस्ट की ओर से 11 में से 7 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। एक बल्लेबाज सबसे ज्यादा 4 रन ही बना सका। बाकी के 3 बल्लेबाज सिर्फ 1-1 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर | T20 World Cup Qualifier
आइवरी कोस्ट- 7 रन, विरुद्ध नाइजीरिया (नवम्बर, 2024)
मंगोलिया- 10 रन, विरुद्ध सिंगापुर (सितंबर, 2024)
आइल आॅफ मैन- 10 रन, विरुद्ध स्पेन (फरवरी, 2023)
मंगोलिया- 12 रन, विरुद्ध जापान (मई, 2024)
मंगोलिया- 17 रन, विरुद्ध हॉन्ग कॉन्ग (अगस्त, 2024)
माली- 18 रन, विरुद्ध तंजानिया (सितंबर, 2024)
टी20 अंतर्राष्टÑीय में सबसे बड़ी जीत (रनों से)
जिम्बाब्वे- 290 रनों से, विरुद्ध गाम्बिया (अक्टूबर, 2024)
नेपाल- 273 रनों से, विरुद्ध मंगोलिया (सितंबर, 2023)
नाइजीरिया- 264 रनों से, विरुद्ध आइवरी कोस्ट (नवम्बर, 2024)
AUS vs IND: पर्थ में बुमराह के आगे टेके ऑस्ट्रेलिया ने घुटने!