माँ ने विपरित परिस्थितियों के बावजूद बेटी को दिलाई बेहतरीन शिक्षा
-
कड़ी मेहनत कर लड़कियों के लिए आइकन बनी बेटी
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झज्जर जिले के मातनहेल गाँव की बेटी मनीषा सुहाग (Manisha Suhag) बैंगलोर एयरफोर्स कमांंड हॉस्पिटल से ट्रेनिंग पूरी कर लेफ्टिनेंट बनी है। मनीषा सुहाग के लेफ्टिनेंट बनने पर परिजनों, मातनहेल ग्रामवासियों व क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। गौरतलब है कि मनीषा जब दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी तो उसके पिता जिले सिंह का स्वर्गवास हो गया था और उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था, लेकिन परिस्थितियों में हार न मानते हुए उसकी माता सुमित्रा देवी भैंस पालकर और दूध बेचकर अपनी बेटी को आगे बढ़ाती रही।
माँ की उम्मीदों को भी बेटी मनीषा (Manisha Suhag) ने टूटने नहीं दिया और कड़ी मेहनत करते हुए इस मुकाम पर पहुंचकर दूसरी लड़कियों के लिए आइकन बनी। मनीषा सुहाग ने ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया। मनीषा सुहाग की पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल से पूरी हुई है। मनीषा सुहाग का कहना है कि अगर विद्यार्थियों में आगे बढ़ने का जुनून हो तो कोई भी कठिनाई आए तो उससे आसानी से पार पाया जा सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।