रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak Crime: दिल्ली के नारायणा में स्थित कार शोरूम पर फायरिंग करने के आरोप में मास्टरमाइंड को पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है। आरोपी किक-बॉक्सिंग का अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रह चुका है। वहीं, तीन साल अंतरराष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुका है। Rohtak News
पुलिस के अनुसार, बीती 27 सितंबर की शाम करीब सवा 7 बजे 3 व्यक्ति पिस्टल लेकर लग्जरी कार शोरूम में घुस आए। उनमें से एक ने शोरूम के मैनेजर के सिर पर पिस्टल तान दी और अन्य लोगों ने कारों और टीवी पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गए। Rohtak News
उन्होंने कर्मचारियों के मोबाइल फोन छीन लिए और मांगें पूरी न होने पर दोबारा आने की धमकी दी। दिल्ली के नारायणा थाना में यह मामला दर्ज किया गया। इस मामले में जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने तकनीकी सहायता और सीसीटीवी का सहारा लेकर फायरिंग के मास्टरमाइंड को रोहतक से गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम दीपक है। वह किक-बॉक्सिंग का खिलाड़ी है, इसलिए घिर जाने के बाद पुलिस से बचने के लिए मार्शल आर्ट का इस्तेमाल कर रहा था। हालांकि, पुलिस ने उसे काबू कर लिया। Rohtak News
पूछताछ में आरोपी दीपक ने खुलासा किया कि उसने और उसके साथियों ने कार शोरूम के मालिक से रंगदारी की मांगी थी, लेकिन उसने रुपये नहीं दिए। इसलिए, उसने शोरूम में रेकी करवाई और गोलीबारी भी करवाई। इस काम के लिए उसने अपने 3 साथियों का सहारा लिया था। इसी ने साथियों को हथियार भी दिए। Rohtak News
26 सितंबर को वे सभी रोहतक के एक होटल में इकट्ठे हुए और अगले दिन घटनास्थल पर गए, जहां उसके साथियों ने गोलीबारी की। उन्होंने शोरूम के मालिक व कर्मचारियों को डराने के लिए शोरूम में अपने गिरोह के बारे में एक हस्तलिखित पर्ची छोड़ दी थी, ताकि वे अपनी रंगदारी की मांग पूरी कर सकें।
वह घटनास्थल पर भी गया था, लेकिन शोरूम के अंदर नहीं गया। अपना चेहरा छिपाने के लिए उसने खुद को बाहर रखा। क्योंकि, वह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था। वारदात के बाद वह पंजाब भाग गया और उसके अन्य साथी अपने हथियारों के साथ अलग-अलग भाग गए। आरोपी दीपक अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है, इसलिए खेल कोटे में सेना में नौकरी मिली थी। हालांकि, बाद में उसने नौकरी छोड़ दी। वह एक मान्यता प्राप्त वुशू कोच है और रोहतक में किक-बॉक्सिंग कोचिंग सेंटर चलाता है। Rohtak News
उसने पुलिस से कहा है कि पैसों के लालच में वह अपराध करने के लिए तैयार हो गया और अपने साथियों के कहने पर इस अपराध में अहम भूमिका निभाई। आरोपी के पास से नोटबुक मिली, जिससे धमकी भरा संदेश लिखने के लिए पेज लिया गया था।
यह भी पढ़ें:– Electricity Theft: पंजाब में अब तक 2600 करोड़ रुपये की बिजली चोरी