मास्टर जय भगवान शिक्षक पद से हुए सेवानिवृत

Kharkhoda News
Kharkhoda News: मास्टर जय भगवान शिक्षक पद से हुए सेवानिवृत

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: उप मंडल के गांव रोहना में स्थित गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक के पद पर नियुक्त मास्टर जय भगवान 30 वर्ष की सेवाएं देने के उपरांत अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। स्कूल में आयोजित विदाई समारोह में सैकड़ो गणमन ने व्यक्तियों ने फूल मलाई पहनकर स्वागत किया। सैकड़ो गाड़ियों के काफिले में सवार होकर पैतृक गांव चौलका में पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मास्टर जय भगवान ने बताया कि उनका जन्म गांव चौलका मे 20 अप्रैल 1966 को ताराचंद के घर पर हुआ था।

उनकी पारंपरिक शिक्षा खांडा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई ।जहां से उन्होंने आठवीं कक्षा पास की ।इसके पश्चात सीआरजेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनीपत में शिक्षा प्राप्त की, इसके पश्चात इन्होंने आर एच ई टीचर ट्रेनिंग अमरावती एमएस मे 1991 के बेच के टॉपर विद्यार्थियों में रहे 1993- 94 में उनकी प्रथम नियुक्ति आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरवाना जींद फिजिकल एजुकेशन अध्यापक के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि अंडर 14 वर्ष बॉयज हॉकी टीम में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए सेकंड पोजीशन प्राप्त की थी। 8 सितंबर 1994 को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खजीराबाद यमुनानगर में उनकी प्रथम पोस्टिंग हुई। Kharkhoda News

इसके पश्चात इन्होंने सोनीपत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढी बाला, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खांडा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना कला, राजकीय हाई स्कूल थाना खुर्द , राजकीय हाई स्कूल गोपालपुर, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरखोदा, इसके पश्चात 2019 में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहन में इनकी नियुक्ति हुई। 30 अप्रैल 2024 को अपने जीवन में से 30 वर्ष शिक्षक के पद पर सेवाएं देने के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अध्यापक के पद पर रहते हुए अनेक स्कूलों में बच्चों के साथ मिलकर खेल क्षेत्र में अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। Kharkhoda News

अनेक बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि बाकी बचा अब सारा जीवन खरखौदा विधानसभा क्षेत्र की सेवा करनी है। इस मौके पर प्रिंसिपल राजकुमार हुड्डा, अमित कुमार, कालीरमन, सोनिया दहिया, कुसुम लता, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, सुशील कुमार, सरोज दहिया, बरौना के सरपंच बबलू दहिया, दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया,12 के प्रधान बलवीर खांडा, गौशाला प्रधान सिसाना रणदीप दहिया, ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन अशोक कुमार, सरपंच नरेंद्र दहिया, चौलका की पूर्व सरपंच उषा रानी, राकेश सरपंच चोलका पूर्व सरपंच रामकुमार, पूर्व सरपंच राज सिंह खांडा, प्रवीण राणा सैदपुर, बिजेंदर, दीपक आदि व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Heart Attack: सपने संजाने अमेरिका गए पूंडरी निवासी युवक की हार्ट अटैक से मौत