Massive Storms in Chile: दक्षिण-मध्य चिली में भीषण तूफान का कहर, 11,000 से अधिक लोग…!

Chile News
Massive Storms in Chile: दक्षिण-मध्य चिली में भीषण तूफान का कहर, 11,000 से अधिक लोग...!

भारी बारिश के चलते भूस्खलन की चेतावनी जारी

Massive Storms in Chile: सैंटियागो (एजेंसी)। दक्षिण-मध्य चिली में तूफान की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8,900 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचने से 11,126 लोग बेघर हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। Chile News

राष्ट्रीय आपदा निवारण और प्रतिक्रिया सेवा के उप निदेशक एलिसिया सेब्रियन ने संवाददाताओं से कहा कि ‘फ्रंटल सिस्टम’ के बिगड़ने से भारी बारिश होने से बायोबियो क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से प्रभावित हुए और तूफान के उत्तर की ओर बढ़ने पर राजधानी सैंटियागो सहित अन्य हिस्से प्रभावित होने की उम्मीद जतायी जा रही है। सेब्रियन ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि रात तक मध्य मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में बारिश हो सकती है और तूफान तब तक उत्तर की ओर बढ़ता रहेगा जब तक कि यह कोक्विम्बो क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से तक नहीं पहुंच जाता।’’ Chile News

सेब्रियन ने तूफान और भारी बारिश के चलते भूस्खलन की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय आपदा निवारण और प्रतिक्रिया सेवा ने पिचिलो नदी के तटबंध फटने के कारण अरौको, बायोबियो शहर के चार जिलों के निवासियों को अपने घर खाली करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह चिली में बारिश हुई, जिससे कोक्विंबो से लेकर लॉस रियोस तक नौ क्षेत्र प्रभावित हुए। अब उन्हीं क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है। Chile News

Gold Price Today: सोने में फिर उछाल, कमोडिटी एक्सचेंज पर ये हैं आज के भाव!