1987 से लेकर अब तक का पूरा रिकॉर्ड जल कर स्वाह
- प्राचार्य के अनुसार शार्ट सर्किट की वजह से हुई आगजनी
सरसा/ओढां (सच कहूँ /राजू)। PM Shri School Jawahar Navodaya Vidyalaya: हरियाणा में सरसा जिले के गांव ओढां के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार रात्रि आगजनी की घटना हो गई। आग स्कूल के लिपिक कार्यालय में लगी जिसके बाद ये आग बरामदे व साथ लगते अधीक्षक कार्यालय में भी फैल गई। आगजनी में विद्यालय का रिकॉर्ड, अलमारियां, डिस्प्ले एलईडी, कंप्यूटर, इनवर्टर, एसी, पंखे, सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर व अन्य सामान जल गया। Sirsa News
सूचना मिलते ही ओढां पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं कालांवाली व सरसा से दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। वहीं सूचना के बाद शनिवार सुबह नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग से अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी लेते हुए मुआयना भी किया। वहीं विद्यालय के चेयरमैन एवं जिला उपायुक्त ने भी मामले की जानकारी लेते हुए रिपोर्ट मांगी है। जानकारी मुताबिक शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े 11 बजे चौकीदार सुखबीर सिंह ने जब लिपिक कार्यालय में धमाकों की आवाज सुनी तो उसने प्राचार्य को सूचना दी। Sirsa News
प्राचार्य ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्टाफ व पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद ओढां पुलिस पहुंची और दमकल विभाग को मौके पर बुलाया। आग इतनी भयानक थी कि लिपिक कार्यालय में रखे रिकॉर्ड व अन्य दस्तावेजों के साथ-साथ पूरा सामान आग की भेंट चढ़ गया। वहीं ये आग कार्यालय के बाहर बरामदे व साथ लगते अधीक्षक कार्यालय में भी फैल गई। आगजनी में कार्यालय में रखा रिकॉर्ड व अन्य दस्तावेज, अलमारियां, 4 कंप्यूटर, एक इनवर्टर, 2 एसी, 4 प्रिंटर व फर्नीचर के अलावा बरामदे में लगी डिस्प्ले एलईडी, अचीवमेंट पेंटिंग, हिस्ट्री, बच्चों के ओनर बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, पंखे व अन्य सामग्री जल गई। आगजनी के कारण इमारत को भी नुकसान पहुंचा है।
जयपुर संभाग से पहुंची टीम, उपायुक्त ने भी मांगी रिपोर्ट | Sirsa News
आगजनी की सूचना के बाद नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग से असिस्टेंट कमिश्नर सुखराज कौर, जेएनवी फतेहाबाद के प्राचार्य अनूप यादव व जेएनवी जींद के प्राचार्य धनीराम शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए पूरी रिपोर्ट तैयार की। ये रिपोर्ट नवोदय विद्यालय समिति के डिप्टी कमिश्नर को भेजी जाएगी। वहीं विद्यालय के चेयरमैन एवं जिला उपायुक्त आर.के. सिंह ने विद्यालय के प्राचार्य ललित कालड़ा से घटना की जानकारी लेते हुए जीएसएसएस ओढां के प्राचार्य विक्रमजीत को मौके पर भेजकर पूरी रिपोर्ट मांगी। इसके अलावा राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।
37 साल का पूरा रिकॉर्ड जलकर स्वाह
इस आगजनी में विद्यालय के स्थापना वर्ष 1987 से लेकर अब तक का पूरा रिकॉर्ड जलकर स्वाह हो गया। जिसमें विद्यार्थियों के दस्तावेज भी शामिल थे। वहीं कंप्यूटरों के जलने से उनमें रखा डाटा भी स्वाह हो गया। विद्यालय में कुल 533 विद्यार्थी हैं। वहीं काफी विद्यार्थियों के हाल ही में दाखिले हुए हैं। जिनसे दोबारा दस्तावेज लेकर फिर से डाटा कोलेक्ट कर फाइलें तैयार की जाएंगी। इस आगजनी में साथ लगता प्राचार्य का आॅफिस बच गया। Sirsa News
शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े 11 बजे के आसपास चौकीदार की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे और स्टाफ व पुलिस को सूचना दी। आगजनी की घटना शार्ट सर्किट की वजह से हुई है। आगजनी में रिकॉर्ड के साथ-साथ फर्नीचर, कंप्यूटर व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। इस बारे उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। जयपुर संभाग से टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है।
– ललित कालड़ा, विद्यालय प्राचार्य।
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस सुशासन का बेसब्री से इंतजार कर रही देवतुल्य जनता : सुरेंद्र पंवार