कोयले की भट्ठियों में लगी भीषण आग, लाखों का नुक्सान

Fire in Coal Furnaces Sachkahoon

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। हिसार जिले के हाँसी में कुंदनापुर रोड़ स्थित लकड़ियों से कच्चा कोयला बनाने वाली भट्ठियों के बाहर रखी कोयले की बोरियों व लकड़ियों में सोमवार अल सुबह करीब 2 बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग हांसी, नारनौद व बास की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का कोयला व लकड़ियां जल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए भट्ठियों के मालिक बंसी लाल ने बताया कि रात करीब 2 बजे कोयला भट्ठियों पर तैनात चौकिदार अनूज व जिले सिंह का फोन आया कि भट्ठियों के पास रखी केरी व कोयले से भरी बोरियों में आग लग गई है। बंसी लाल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर उसने तुरंत हांसी दमकल विभाग को सूचना दी और खुद भी मौके पर पहुंच चौकीदारों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तेज हवा के कारण आग काबू नहीं पाया जा सका, जिसके चलते दमकल कर्मियों ने नारनौंद व बरवाला से भी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाया गया।

जिन्होंने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बंसी लाल ने बताया कि घटना में भट्ठियों के पास रखा 100 बोरी केरी तथा 300 बोरी कच्चा कोयला जल कर राख हो गया, जिससे उसे करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हो गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था। वहीं भट्ठी मालिक व चौकीदारों ने उनके भट्ठियों के समीप रखी केरी और कोयले की बोरियों में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।