Maharashtra Factory Blast: महाराष्ट्र में फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, मौत के मुंह में गए कई लोग

Maharashtra Factory Blast
Maharashtra Factory Blast: महाराष्ट्र में फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, मौत के मुंह में गए कई लोग

भंडारा, (एजेंसी)। महाराष्ट्र की एक फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट होने से कई लोगों के मरने की खबर है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को भंडारा के जवाहर नगर में एक आॅर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। हादसे में 5 कर्मचारियों के मरने की आशंका जताई जा रही है और कई लोगों के घायल होने की खबर है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। Maharashtra Factory Blast

विस्फोट की सूचना पर तत्काल बचाव और चिकित्सा दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है। जिला कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित आॅर्डिनेंस फैक्ट्री में सुबह करीब 10.30 बजे विस्फोट हुआ। बचाव और चिकित्सा कर्मचारी विस्फोट स्थल पर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं तथा दमकलकर्मी स्थिति पर काबू पाने में लगे हुए हैं। जिला कलेक्टर ने आगे बताया कि विस्फोट के कारण छत ढह गई और कम से कम 12 लोग उसके नीचे दब गए। उनमें से दो को लोगों बचा लिया गया है और मलबा हटाने के लिए खुदाई करने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह आॅर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट की दुर्घटना हुई। बचे लोगों की तलाश के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है। Maharashtra Factory Blast

Billionaires List: कभी था विश्व का सबसे अमीर आदमी, टॉप 10 लिस्ट के बाहर होने के बाद भी अडानी से अधिक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here