Samuhik Vivah Yojana: सामूहिक विवाह योजना, योगी सरकार का सराहनीय कार्य: नरेंद्र कश्यप

Bareilly News
Bareilly News: सामूहिक विवाह योजना, योगी सरकार का सराहनीय कार्य: नरेंद्र कश्यप

मंत्री नरेंद्र कश्यप पहुंचे बरेली, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नवदंपत्तियों को दिया आशीर्वाद | Bareilly News

बरेली (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग जलसशक्तिकरण विभाग के प्रमुख नरेंद्र कश्यप दो दिनों के बरेली शाहजहांपुर दौरे पर रहे। उन्होंने  इस दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया। साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नव दंपतियों को आशीर्वाद व उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। Bareilly News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीब एवं असहाय परिवारों की बेटियों की शादी कराई जा रही है। यह बहुत ही पुण्य का काम है। योगी सरकार का यह अत्यंत  सराहनीय कार्य है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से इन परिवारों को सरकारी मदद मुहैया कराई जाती है, यह एक सराहनीय पहल भी है। कार्यक्रम में  वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, महापौर अर्चना वर्मा, विधायक अरविन्द सिंह, सलोना कुशवाहा, सुधीर गुप्ता, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता  सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद  रहे। Bareilly News

भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए संगठन चुनाव के लिए आवश्यक  दिशा-निर्देश

बरेली में भाजपा संगठन का चुनाव होना है और संगठन चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने वहां पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्हें संगठनात्मक चुनाव के दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही पार्टी के प्रमुख नेताओं से उन्होंने बातचीत की है ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरीके की स्थिति न बिगड़ने पाए। साथ ही बिना किसी विरोध एवं कार्यकर्ताओं में तनातनी के बीच शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराया जाए। Bareilly News

यह भी पढ़ें:– Kurla Accident News: भयानक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here