जरूरतमंद परिवारों की कन्या का सामूहिक विवाह

Mass marriage sachkahoon

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन की श्री नवदुर्गा युवा सेवा समिति की ओर से रविवार को 6 कन्याओं का सामूहिक विवाह (Mass Marriage) करवाया गया। जंक्शन की नई धान मंडी स्थित श्री नव दुर्गा मंदिर धर्मशाला में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, विशिष्ट अतिथि निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, कृषि उपज मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा, राजेंद्र गोयल व ललित गोयल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस डेयरी के एमडी पवन गोयल ने की। समिति संरक्षक प्यारेलाल बंसल एवं अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 22 वर्षों से सामूहिक विवाह (Mass Marriage) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह करवाने का प्रबंध किया गया था, परंतु 6 आवेदन बिल्कुल सही होने के कारण 6 कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से एकत्रित राशि से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि विवाह में बेटियों को रोजमर्रा में उपयोग में आने वाली घरेलू सामग्री समिति द्वारा उपहार स्वरूप भेंट की गई है। इससे पहले सुबह बारात स्वागत का कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात आशीर्वाद समारोह व फिर प्रीतिभोज का कार्यक्रम हुआ। दोपहर को हिंदू रीति रिवाज से फेरे करवाकर एवं सिख रीति रिवाज के अनुसार आनंद कारज से विवाह (Mass Marriage) सम्पन्न करवाए गए। इसके पश्चात विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में समिति उपाध्यक्ष गोपाल जिंदल, सचिव अशोक मोंगा, उप सचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, भंडार मंत्री पवन गर्ग, प्रचार मंत्री हैप्पी धूड़िया, सदस्य राजेश गर्ग, सुरेश कटारिया, दर्शन मिड्ढा, विजय सिंगला, विनोद गर्ग, सुरेश निनानिया, सुमंत गर्ग सहित समिति के अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।