कैराना के युवक की हरियाणा में करंट से मौत, भाई झुलसा

Kairana News
Kairana News: कैराना के युवक की हरियाणा में करंट से मौत, भाई झुलसा

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Electric Shock: हरियाणा में राजमिस्त्री का कार्य करने गए बराला के युवक की हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृतक युवक का भाई भी गम्भीर रूप से झुलस गया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। Kairana News

कोतवाली क्षेत्र के गांव बराला निवासी सावेज(19) एक सप्ताह पूर्व अपने भाई हारिस के साथ में हरियाणा राज्य के रोहतक जिले के गांव सांपला में चिनाई का कार्य करने के लिए गया था। गत मंगलवार सुबह दोनों भाई निर्माणाधीन मकान में चिनाई कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान जैसे ही वह चिनाई कार्य करने के लिए मकान की छत पर चढ़े, तभी सावेज मकान के ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। युवक हारिस भी भाई को बचाने के प्रयास में करंट से बुरी तरह से झुलस गया। Kairana News

करंट से झुलसे दोनों भाइयों को स्थानीय लोगो द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से झुलसे सावेज को मृत घोषित कर दिया। जबकि झुलसे हारिस का रोहतक के एक हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। बुधवार को मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचा तो परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक युवक को गमगीन माहौल में निकट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मृतक युवक पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर का बताया गया है। मृतक का पिता इसरार भी राजमिस्त्री का कार्य करता है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग दुखी: हरमनदीप सिंह विर्क