मारुति की बिक्री घटी

Maruti Suzuki India Limited

बिक्री नवंबर में 1.2 प्रतिशत घटकर 1,06,325 इकाई रह गयी | Maruti Suzuki India Limited

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की सबसे बड़ी कार निमार्ता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) की यात्री कारों की घरेलू बिक्री नवंबर में 1.2 प्रतिशत घटकर 1,06,325 इकाई रह गयी। पिछले साल नवंबर में उसकी बिक्री 1,07,660 इकाई रही थी। कंपनी ने शनिवार को बताया कि नवंबर में घरेलू बाजार में छोटी कारों की बिक्री कमजोर पड़ने के कारण यात्री कारों का आंकड़ा प्रभावित हुआ है। छोटी कारों आॅल्टो और वैगन आर की बिक्री 21.6 फीसदी घटकर 29,954 इकाई रह गयी।

मिड साइज कार सियाज की बिक्री भी 4.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,838 इकाई रह गयी। कॉम्पैक्ट कारों स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़कर 72,533 इकाई पर पहुँच गई। कारों के अलावा अन्य यात्री वाहनों में उपयोगी वाहन की बिक्री 1.9 प्रतिशत बढ़कर 23,512 इकाई तथा वैनों की 3.6 फीसदी बढ़कर 14,053 इकाई पर रही। हल्के वाणिज्यिक वाहनों के खंड में सुपर कैरी की बिक्री नवंबर 2017 के 1,003 से बढ़कर 2,128 इकाई पर पहुँच गई। कुल घरेलू बिक्री 0.5 प्रतिशत बढ़कर 1,46,018 इकाई पर पहुँच गयी। हालाँकि, निर्यात 19.1 प्रतिशत घटकर 7,521 इकाई रह जाने से निर्यात समेत कुल बिक्री 0.7 प्रतिशत घटकर 1,53,539 इकाई रह गयी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।