नम आंखों से शहीद सुरेंद्र को दी विदाई, सलामी के साथ अंतिम संस्कार

हिसार (संदीप सिंहमार)। जम्मू-कश्मीर के लखीपुरा (उड़ी सेक्टर) में आतंकवादियों से लोहा लेने के लिए चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से शहीद हुए सुरेंद्र कालीरामना को उनके पैतृक गांव खरकड़ी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद की अंतिम यात्रा में आसपास के गांवों से हजारों लोगों ने शहीद सुरेंद्र अमर रहे के जयघोष के साथ नम आंखों से शिरकत की। बरवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक जोगीराम सिहाग,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह प्रशासन की तरफ से एसडीएम जगदीप सिंह, डीएसपी राजबीर सैनी, तहसीलदार हरकेश गुप्ता, जिला सैनिक बोर्ड से कैप्टन (सेवानिवृत) गुलशन कुमार भाटिया ने शहीद सुरेंद्र की अंतिम विदाई में शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित की। हरियाणा पुलिस के जवानों ने उनके सम्मान स्वरूप हवा मे गोलियां दाग कर अंतिम सलामी दी। 24 वर्षीय सुरेंद्र कालीरामना जाट रेजीमेंट में सिपाही के पद पर तैनात था। अभी हाल ही में 20 दिन की छुट्टी पर अपने घर रह कर व 5 अगस्त को ही अपनी रेजिमेंट में ड्यूटी के लिए जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर पहुंचा था। शनिवार को आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से सिपाही सुरेंद्र देश के लिए शहीद हो गया। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे शहीद सुरेंद्र का शव तिरंगे में लिपट कर उनके घर पहुंचा। जैसे ही पैतृक गांव खरखड़ी व आसपास के क्षेत्र में सुरेंद्र कालीरामना के शहीद होने की सूचना मिली तो हजारों की संख्या में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

6 महीने पहले हुई थी शादी

खरखड़ी गांव के सैनिक सुरेंद्र की 8 महीने पहले ही जींद के खटकड़ गांव निवासी प्रीति के साथ शादी हुई थी। उनके पिता गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं और बड़े भाई गुरुग्राम में सर्विस में है। उनकी माता का पहले ही निधन हो चुका है। सुरेंद्र कालीरामना के मन में देश सेवा का ऐसा जज्बा कूट कूट कर भरा हुआ था 12वीं की परीक्षा पास करने के पश्चात ही वर्ष 2016 में जाट रेजिमेंट सेंटर बरेली में सिपाही के पद पर भर्ती हो गए थे। उनके इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उनके किसान पिता व बड़े भाई का पूरा सहयोग रहा।

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर

गांव के सरपंच मनजीत ने के अनुसार, सुरेन्द्र के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। सुरेन्द्र की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।