पुण्यतिथि पर याद किये गए शहीद सिपाही अंकित तोमर, कोतवाली में पुष्प अर्पित करके दी गई श्रद्धांजलि | Kairana News
- जनवरी 2018 में दुर्दांत अपराधी साबिर जंधेड़ी से लोहा लेते शहीद हुआ था जांबाज सिपाही
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: सात वर्ष पूर्व कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मुकीम काला गिरोह के दुर्दांत अपराधी साबिर जंधेड़ी के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जांबाज सिपाही अंकित तोमर को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर स्मरण किया गया। कैराना कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक द्वारा उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई।
शनिवार को कोतवाली में शहीद सिपाही अंकित तोमर को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने शहीद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जांबाज सिपाही अंकित तोमर की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वह लोगो के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। ऐसे होनहार व बहादुर सिपाही की कमी विभाग में हमेशा खलती रहती है। उन्होंने पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। Kairana News
इस दौरान कोतवाली पर तैनात पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। विदित रहे कि दो जनवरी 2018 की रात्रि कुख्यात मुकीम काला गैंग के शार्प शूटर एवं दुर्दांत अपराधी साबिर जंधेड़ी से हुई मुठभेड़ में कोतवाली कैराना पर तैनात जांबाज सिपाही अंकित तोमर को सिर में गोली लगी थी। दो दिन बाद यानी चार जनवरी को अंकित ने नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली थी। हालांकि, इस मुठभेड़ में अपराधी भी मारा गया था। मुठभेड़ में तत्कालीन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह भी गोली लगने से घायल हुए थे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– मीरापुर मेले में सुविधाओं का टोटा, प्रशासन के नियमों की उड रही हैं धज्जियां