बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) जम्मू-कशमीर के पुंछ क्षेत्र में बीते दिनों हुए आतंकवादी (Bathinda News) हमले के दौरान शहीद हुए रामां मंडी के गांव बाघा के शहीद सेवक सिंह का गांव के शमशान घाट में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके क्षेत्र में बड़ संख्या में लोग शहीद को आखिरी सलामी देने पहुंचे।
यह भी पढ़ें:– खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध, जिस होटल में थी आरसीबी उसी से 3 आरोपी भी गिरफ्तार
बता दें कि गांव बाघा का नौजवान सेवक सिंह पुत्र गुरचरन सिंह माता-पिता का इकलौती सहारा था। जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में आतंकवादियों ने वीरवार शाम को किए हमले दौरान सेवक सिंह अपने चार अन्य साथियों के साथ शहीद हो गया था। शहीद की तिरंगे झंडे में लिपटी मृत देह जब शनिवार सुबह गांव पहुंची तो चारों तरफ मातम पसर गया। ग्रामीणों ने ‘शहीद सेवक सिंह अमर रहे’ के नारे लगाए। शहीद की बहनों ने रोते हुए अपनी भाई को अंतिम विदाई दी।
मरहूम गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू जब अंतिम संस्कार में शामिल हुए तो शहीद सेवक सिंह की बहनें उनके गले लगकर रोने लगीं। (Bathinda News) वहीं शहीद के माता-पिता भी बेसुध दिखाई दे रहे थे। शहीद के अंतिम संस्कार मौके हल्का तलवंडी साबो से विधायक व चीफ विपह प्रो. बलजिन्दर कौर, भाजपा नेता रवीप्रीत सिंह सिद्धू ने भी शहीद को श्रद्धांजलि भेंट की। जिल्हा पुलिस प्रशासन की तरफ से एसपी (डी) बठिंडा अजय गांधी पहुंचे व शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।