विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक अधिकारियों ने फूल मालाएं भेंट कर दी शहीद को श्रद्धांजलि
महल कलां। (सच कहूँ/जसवंत सिंह लाली) विधानसभा हलका महल कलां अधीन आते गांव वजीदके कलां के जमपल व 10 जैक रायफल बटालियन भारतीय सेना के जवान जसवीर सिंह (Shaheed Jasvir Singh) (27 वर्ष) पुत्र कुलदीप सिंह के पार्थिव शरीर को तिरंगे झंडे में लपेट कर भारतीय सेना के सूबेदार जसविन्द्र सिंह के नेतृत्व में जवान गांव वजीदके कलां में लेकर पहुंचे व गांववासियों ने जवान जसवीर सिंह अमर रहे के नारों के साथ फूलों की वर्षा कर गांव के शमशानघाट में सरकारी सम्मान के साथ शहीद जवान जसवीर सिंह वजीदके का अंतिम संस्कार किया। इस मौके विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, प्रशासनिक अधिकारियों व क्षेत्र के गणमान्यजनों ने श्रद्धा के फूल भेंट कर श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें:– गंदराऊ-मलकपुर मार्ग पर दबंगों का कब्जा, ज्ञापन सौंपा
विधान सभा हलका महल कलां (Mehal Kalan) के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन गुरदीप सिंह बाठ, सब डिवीजन महल कलां के एसडीएम सुखपाल सिंह, तहसील महल कलां, तहसीलदार बलदेव राज बरनाला, नायब तहसीलदार गुरबंस सिंह कैंथ, डीएसपी महल कलां गमदूर सिंह चाहल, थाना ठुल्लीवाल के प्रमुख सुखविन्द्र सिंह संघा, भारतीय सेना के सूबेदार जसविन्द्र सिंह ने शहीद जवान जसबीर सिंह की पार्थिव देह पर फूल मालाएं भेंट कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके 9 मैकआईएनएफ बटालियन के सूबेदार मुरगन्न के व बीरबल सिंह के नेतृत्व में सैन्य टुकड़ी ने हवाई फायर कर व हथियारों को उलटा कर सलामी दी।
इस मौके हलका चन्नणवाल से एसजीपीसी मैंबर व पूर्व मुख्य सांसदीय सचिव संत बाबा बलबीर सिंह घुन्नस, पूर्व सैनिक वैल्फेयर सोसायटी के नेता सूबेदार मेजर हरदीप सिंह रंधावा, सूबेदार मुखत्यार सिंह, कैप्टन हरनेक सिंह, हवलदार चरन सिंह, हवलदार लाभ सिंह, शिअद के जिला प्रधान टेक सिंह धनौला, सीनियर अकाली नेता व पूर्व सरपंच नाथ सिंह हमीदी, मालवा नर्सिंग कॉलेज के एमडी सुशील कुमार बांसल, शहीद जवान के पिता कुलदीप सिंह, माता परमजीत कौर, चाचा मनजीत सिंह, चाची मनजीत कौर, चचेरा भाई रसवीर सिंह, पत्रकार बलविन्द्र सिंह वजीदके, जसवीर सिंह वजीदके के अलावा रिश्तेदार व क्षेत्र के सरपंच-पंच सहित अन्य मौजूद थे।
हल्का महल कलां के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने कहा कि शहीद जवान जसबीर सिंह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। उसके चले जाने से परिवार व क्षेत्र को कभी न पूरा होने वाला घाटा पड़ा है। विधायक पंडोरी ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि कागजी कार्रवाई पूरी होने उपरांत पंजाब सरकार से मिलते लाभ दिलाए जाएंगे, वहीं सब डिवीजन महल कलां के एसडीएम सुखपाल सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा पूरी रिपोर्ट तैयार कर पंजाब सरकार तक भेजी जाएगी।