घर से नकदी-जेवरात चोरी कर पुरुष मित्र के साथ भागी विवाहिता

Hanumangarh News
घर से नकदी-जेवरात चोरी कर पुरुष मित्र के साथ भागी विवाहिता

पति ने दर्ज करवाया मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। एक विवाहिता अपने पति को छोडक़र घर से नकदी व जेवरात चोरी कर पुरुष मित्र के साथ फरार हो गई। पति को अपनी पत्नी व उसके पुरुष मित्र के बीच अवैध सम्बंधों का पता था। उसने दोनों को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माने। पति ने पड़ताल की तो पता चला कि घर से चुराया गया कीमती सामान उसकी पत्नी व उसके पुरुष मित्र ने अन्यों के साथ मिलकर किसी को बेच दिया है। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार रोहिताश (32) पुत्र जगदीश जाट निवासी 2 सीएस, रोही जाखड़ांवाली ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह अपनी ढाणी के पास ही होटल का व्यवसाय करता है। उसके घर दीपक उर्फ संदीप पुत्र बलराम नाथ निवासी चक 51000 आरडी रोही जाखड़ांवाली का काफी आना-जाना था। दीपक उर्फ संदीप के उसकी पत्नी ममता के साथ अवैध सम्बंध थे। उसने अपनी पत्नी ममता व दीपक उर्फ संदीप को काफी बार इस बारे में समझाया लेकिन वे नहीं माने। 25 दिसम्बर की सुबह करीब 6 बजे वह उठा तो देखा कि उसकी पत्नी ममता घर पर नहीं थी। उसने ममता की इधर-उधर तलाश की, नहीं मिलने पर इस बारे में पुलिस थाना में सूचना दी।

घर आकर अलमारी देखी तो उसका ताला टूटा हुआ था | Hanumangarh News

घर से निकलकर ममता की तलाश करता रहा। 2 जनवरी को अपने घर वापस आया तो उसी दिन राकेश कासनिया मिला। उसने बताया कि 24 दिसम्बर को दिन में उसने उनके घर दीपक उर्फ संदीप को देखा था। वह अपने घर में कीमती सामान की जांच करे। तब उसने घर आकर अलमारी देखी तो उसका ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे करीब पचास हजार रुपए नकद व दो सोने की अंगूठी, एक सोने का कड़ा गायब था।

उसकी पत्नी ममता व दीपक उर्फ संदीप दोनों ने मिलकर रात्रि को उसके घर से नकदी-जेवरात की चोरी कर अपने साथ ले गए। अब उसे पता चला है कि उक्त चोरीशुदा कीमती सामान इन लोगों ने बलराम नाथ पुत्र रूघानाथ, मनोज पुत्र बलराम नाथ के साथ मिलकर अन्य व्यक्तियों को बेच दिया है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजकुमार को सौंपी है। Hanumangarh News

Rajasthan Fire: रंजिशन खेत में पड़ी लकड़ियों में लगाई आग! हरे पेड़ भी आये चपेट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here