हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एक विवाहिता ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर अपने चाचा ससुर से सुरक्षा की गुहार लगाई। टाउन थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने बताया कि उसका अपने चाचा ससुर महावीर सुथार के साथ घरेलू विवाद चल रहा है। इस संबंध में बुधवार को एडीएम के पास तारीख पेशी थी। वह तारीख पेशी के बाद न्यायालय परिसर में अधिवक्ता से बात कर रही थी। बुधवार सुबह से ही उसका चाचा ससुर उसका पीछा कर रहा था। जब वह अधिवक्ता से बात कर घर के लिए जाने लगी तो उसका चाचा ससुर आया और छीनाझपटी की व गलत इशारे किए। उसने विरोध किया तो अपशब्द कहे। इसके बाद वह बाइक लेकर वहां से भाग गया। Hanumangarh News
विवाहिता ने बताया कि वह घर से जहां कहीं भी जाती है उसके चाचा ससुर की ओर से हर समय पीछा किया जाता है। इस कारण उसका घर से निकलना दूभर हो गया है। उसे उसके चाचा ससुर ने घर से बाहर निकलवा दिया है। थाने में रुपए देकर उसे गिरफ्तार करवा दिया। सीएम को समस्या से अवगत करवाने के बाद उसकी सुनवाई हुई और उसे उसके घर जाने की अनुमति मिली। लेकिन उसका चाचा ससुर चाहता है वे रुपए लेकर घर व गांव छोडक़र चले जाएं। विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में गुहार लगाई कि उसे सुरक्षा प्रदान की जाए। Hanumangarh News
Rajasthan Lok Sabha Chunav: मतदान कल, इतने बजे शुरू हो जाएगी वोटिंग!