हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव बशीर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीहर पक्ष ने मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए तंग-परेशान करने व दहेज की मांग पूरी न होने पर रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में मृतका के पति, ससुर-सास व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार विनोद (42) पुत्र काशीराम मेघवाल निवासी वार्ड दो, गांव बचेर पीएस राणिया जिला सिरसा, हरियाणा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी लडक़ी पूजा की शादी करीब चार वर्ष पहले रवि कुमार पुत्र राजेन्द्र मेघवाल निवासी बशीर तहसील टिब्बी जिला हनुमानगढ़ के साथ हुई थी। शादी के बाद पूजा के एक सन्तान पैदा हुई। शादी के कुछ समय बाद ही पूजा को रवि व उसकी सास कान्ता देवी, ससुर राजेन्द्र, देवर पवन कुमार अक्सर कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताडि़त और मारपीट करते तथा कहते की तुम्हारे पिता से बाइक व 21 हजार रुपए नकद लाकर दो। पूजा ने यह बात उसे बताई।
पूजा को अपने घर से निकाल दिया
उसने पूजा से कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति और दहेज देने लायक नहीं है। इस बात को लेकर मारपीट कर उन्होंने पूजा को अपने घर से निकाल दिया। पूजा उसके घर आ गई। उसने पूजा का घर बसाने का प्रयास किया। लगभग एक वर्ष पूर्व ग्राम बशीर में एक पंचायत बुलाई। पंचायत में कालुराम पुत्र काशीराम, संदीप कुमार पुत्र प्रेमचन्द व वह स्वयं व रवि व उसका परिवार तथा समाज व बिरादरी के मौजिज व्यक्ति मौजूद थे। उसने पंचायत में रवि व उसके परिवार को समझाया व कहा कि उसके पास बाइक व 21 हजार रुपए नहीं हैं। Hanumangarh News
वे पूजा को अपने घर पर बसा लें। पंचायत के समझाने पर रवि वगैरा पूजा को बसाने के लिए राजी हो गए तथा पूजा को अपने साथ ले गए। इसके बाद कुछ समय तक उन्होंने पूजा को ठीक रखा, लेकिन इसके बाद रवि वगैरा ने पुन: पूजा के साथ मारपीट शुरू कर दी। लगभग 6 माह पूर्व पूजा को मारपीट कर घर से दोबारा निकाल दिया। पूजा उसके घर ग्राम बचेर आ गई। आज से लगभग डेढ़ माह पूर्व रवि व उसके परिवार वाले पूजा को तंग न करने का झूठा आश्वासन देकर अपने साथ ले गए तथा कहा कि आज के बाद हम पूजा के साथ मारपीट व तंग परेशान नहीं करेंगे। अब शनिवार रात्रि करीब 11.30 बजे रवि के पिता राजेन्द्र का फोन आया कि हम पूजा को लेकर हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में आ गए हैं, वे भी आ जाएं।
बार-बार पूछने पर रवि वगैरा ने उन्हें कोई बात नहीं बताई। इस पर वे रविवार सुबह जब हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे तो पता चला कि पूजा की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो चुकी है। विनोद के अनुसार उसे आशंका है कि रवि, राजेन्द्र, कान्ता देवी, पवन कुमार आदि ने मिलकर रस्सी से पूजा का गला घोंट कर उसे जान से मार दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर विवाहिता के साथ क्रूरता करने से जुड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच संगरिया वृताधिकारी कर्णसिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News
न बनी सडक़ें और न ही नालियां, गलियों में कीचड़ ही कीचड़, आवागमन बाधित