मृतका के पति व सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव मलकपुर में गृह क्लेश के चलते एक 28 वर्षीय विवाहिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के पति व सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का अभियोग दर्ज किया है। विगत शनिवार शाम क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी मनव्वर की पत्नी सोनी उर्फ नूरी(28) ने गृह क्लेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बताया गया है कि घटना के वक्त महिला के परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे। Kairana News
हालत बिगड़ने पर आस पड़ोस के लोग उसे गांव के ही एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर हरियाणा के जनपद पानीपत के समालखा थानाक्षेत्र के गांव डाडौला से मृतका के परिजन भी गांव में पहुंच गए। उन्होंने सुसराल पक्ष के लोगो पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बाद में मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतका के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Kairana News
पुलिस ने मृतका के भाई खुर्शीद की तहरीर पर पति मनव्वर, सास साजों व ससुर दिलशाद के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा-106 के तहत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतका की शादी वर्ष-2014 में हुई थी, जिसके तीन छोटे-छोटे बच्चे बताए गए है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि मामले में मृतक महिला के पति व सास-ससुर के विरुद्ध आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की तफ्तीश के पश्चात अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:– सड़क की इंटरलॉकिंग ईंटे भर ले गया वार्ड सभासद