भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी के जंगल में हुई घटना
भोपा (सच कहूँ न्यूज)। गांव सीकरी में मायके में रही 23 वर्षीय विवाहिता ने गन्ने के खेत में खड़े जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को पेड़ से उतारकर घर ले गए। सूचना पर सीओ व प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बतायाकि गांव सीकरी निवासी 23 वर्षीय साजिया की शादी करीब ढाई साल पहले गांव नंगला बुजुर्ग निवासी रिजवान के साथ हुई थी। सुसराल में विवाद के चलते साजिया बीते कई माह से मायके में रह रही थी। शनिवार की दोहपर मोबाइल पर बात करने के वह बाद गुस्से में जंगल में की ओर चली गई।
यह भी पढ़ें:– बडेसरा हत्याकांड: बाप का बदला लेने वाला शूटर साथियों सहित गिरफ्तार
कुछ देर बाद ही उसकी बड़ी बहन रूबी उसे तलाश करने जंगल में पहुंच गई जहां पर उसने बाग के पास वेदपाल के गन्ने के खेत में खड़े जामुन के पेड़ से बहन को फांसी पर लटका पाया। जिसे देखते ही उसके होश उड़ गए तथा मोबाइल से अपने भाई तालिब को सूचना दी। जिसके बाद परिजन समेत अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा उसके शव को नीचे उतार घर ले आए। घटना से स्वजन में मातम छा गया। सूचना पर सीओ भोपा राम आशीष यादव, नायाब तहसीलदार अजय सिंह व ब्रिजेश कुमार, एसएसआई एसएन दहिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना से पिता मुशर्रफ माता इमराना व भाई तालिब, रूबी, साकिब, आसिफ, रिहान, सानिया का रो रो कर बुरा हाल है। सीओ ने बतायाकि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।