गृह मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश
अश्वनी चावला चंडीगढ़। पंजाब की तर्ज पर अब हरियाणा में भी वीकेंड लॉकडाउन लगने जा रहा है। शनिवार और रविवार को पूरे हरियाणा में लॉकडाउन लगेगा, जिसमें सिर्फ जरूरी सामान व वस्तुओं की दुकानों को ही खुलने की छूट दी जाएगी। इसके अलावा न ही कोई बाजार खुलेंगे और न ही कोई दफ्तर खुलेंगे और इसके साथ ही आमजन घर से बाहर भी नहीं निकल पाएगा। हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के केसों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है और इसका ऐलान गृह मंत्री अनिल विज ने खुद किया है। जानकारी अनुसार हरियाणा में पिछले 3 सप्ताह से लगातार कोविड-19 के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ लगातार मौतें भी हो रही है। इसे लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से अपने स्तर पर काफी प्रयास तो किए गए। लेकिन कोविड-19 के मामलों को कम करने में कारगर साबित नहीं हो पाए। इसी के चलते हरियाणा ने भी अपने पड़ोसी राज्य पंजाब की तर्ज पर वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला कर लिया है। वीकेंड लॉकडाउन में शनिवार और रविवार को प्रदेश में सरकारी व गैर सरकारी कोई भी दफ्तर नहीं खुलेगा और इसके साथ ही बाजार भी पूरी तरह बंद रहेंगे, हालांकि राशन में दवाइयों सहित जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की इजाजत दी जाएगी। परंतु इन दुकानों से सामान खरीदने के लिए लोग एमरजेंसी जैसी स्थिति में ही घरों से बाहर निकल पाएंगे। सरकार का मानना है कि अगर सप्ताह में 2 दिन लोग अपने घरों में रहेंगे तो इससे कोविड-19 के मामलों की गति में कुछ ठहराव जरूर आएगा। क्योंकि ज्यादातर लोग वीकेंड के दिनों में ही घरों से बाहर निकलते हुए न सिर्फ बाजारों में घूमते थे, बल्कि खरीदारी करने को भी तवज्जो देते थे। ऐसे में बाजारों में ज्यादा भीड़ के चलते ही कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे थे।
पुलिस को सख्ती बरतने की छूट
प्रदेश सरकार की तरफ से लगाए जा रहे वीकेंड लॉकडाउन को सफल बनाने की पूरी जिम्मेवारी प्रदेश पुलिस को दी गई है। क्योंकि सरकार नहीं चाहती है कि इन आदेशों के जारी होने के पश्चात भी स्थिति जस की तस बनी रहे। इसलिए प्रदेश पुलिस को भी आदेश दिए जा रहे हैं कि वीकेंड लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ, जो लोग इस लॉकडाउन में बाहर निकलते नजर आएं, उन पर सख्त कार्रवाई जरूर की जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।