सच कहूँ/अनिल लुटावा
अमलोह। करवा चौथ के त्यौहार के मद्देनजर अमलोह के बाजारों में रौनकें देखने को मिल रही हैं, जिस दौरान बाजारों में नवविवाहितें और लड़कियां जहां दुकानों पर खरीदो-फरोख्त करती नजर आ रही हैं वहीं ब्यूटी पार्लरों पर मेहंदी लगाने वाली लड़कियों की भीड़ देखने को मिल रही है। इस मौके जहां मिठाईयां वाली दुकानों पर लोगों की लाईनें लगी हुई हैं वहीं मिट्टी के बर्तनों की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली। इस मौके बात करते जैसमीन, हरप्रीत कौर प्रीती, डौली मावी, तमन्ना शर्मा, ज्योति प्रकाश, हरमनदीप कौर, नेहा रानी, रमन कौर ने कहा कि वह ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और करवा चौथ होने के कारण उनके पास बहुत सी महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए आ रही हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।