धनतेरस पर बाजारों में बढ़ी रौनक, खरीददारी कम

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। धनतेरस पर्व को लेकर मंगलवार को बाजारों में काफी रौनक रही। लोगों ने बर्तनों, सोने-चांदी के जेवर, दीये, सजावट के सामान आदि की खरीददारी की। दुकानदारों को कहना है कि गत वर्ष की अपेक्षा इस बार काम 30 से 40 प्रतिशत मंदा है। वहीं बर्तनों के भाव में पिछले वर्ष की अपेक्षा 45 प्रतिशत की तेजी है। उधर सुरक्षा को लेकर पुलिस चाक चौबंद रही। शहर में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहा। मंगलवार सुबह लोगों ने धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस को स्वर्ण-चांदी आभूषणों के अलावा बर्तनों, दीपक, सजावट के सामान आदि की खरीददारी की। मान्यताओं के अनुसार आज के दिन गहने अथवा बर्तनों की खरीददारी किया जाना उत्तम माना गया है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों की ओर से विशेष तैयारियों की गई थी। दुकानों को विशेष रूप से सजाया गया था। त्यौहार के दृष्टिगत नए-नए डिजायन की वस्तुएं डिस्पले की गई थी ताकि ग्राहकों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर आकर्षित किया जा सके।

ग्राहक कम, दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी

सुबह से ही बाजारों में काफी गहमा गहमी रही, जिसकी वजह से बाजारों में सारा दिन रौनक रही। बर्तनों की दुकानों पर तो महिलाओं ने धार्मिक मान्यता अनुसार बर्तनों की खरीददारी की, वहीं लोगों ने आभूषणों की भी खरीददारी की। इसके अलावा गिफ्ट शॉप, रेडीमेड गारमेंट, ड्राई-फू्रट, दीये, बिजली का सामान वसजावट के सामान आदि की भी खरीददारी हुई। दुकानों पर दुकानदारों ने सामान तो बहुत सजाया हुआ था पर ग्राहक कम आने से दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी देखी गई।

गत वर्ष की अपेक्षा इस बार बर्तनों की बिक्री 30 से 40 प्रतिशत कम

बर्तन विक्रेता सतीश कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार आदि ने बताया कि इस बार गत वर्ष की अपेक्षा बर्तनों की बिक्री 30 से 40 प्रतिशत कम है। वहीं बर्तनों के भाव में पिछले वर्ष की अपेक्षा 45 प्रतिशत की तेजी है। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद रही। शहर के सभी चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।