मुंबई (एजेंसी)। Stock Market: अमेरिका के निराशाजनक आंकड़ों से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की संभावित मंदी से सहमे विश्व बाजार के नकारात्मक रुझान के दबाव में स्थानीय स्तर पर धातु, रियल्टी, आॅटो और आईटी समेत उन्नीस समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया और दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी की पिछले लगातार पांच दिन की तेजी थम गई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 885.60 अंक की भारी गिरावट के साथ पांच दिन के बाद 81 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 80,981.95 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 293.20 अंक टूटकर 25 हजार अंक के शिखर से लुढ़ककर 24,717.70 अंक पर बंद हुआ। साथ ही बीएसई का मिडकैप 1.19 प्रतिशत कमजोर होकर 47,675.23 अंक और स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत गिरकर 54,629.29 अंक रह गया। Stock Market
इस दौरान बीएसई में कुल 4033 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2212 में गिरावट जबकि 1705 में तेजी रही वहीं 116 में कोई कारोबार नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 42 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष आठ में लिवाली हुई। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए अचानक बुरा दौर, जिसका असर आईएसएम मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में तेजी से गिरावट के साथ 46.6 पर आने से दिखाई देता है। इसने अमेरिका और अन्य विकसित देशों के बाजारों को डरा दिया। इससे अमेरिका में मंदी की आशंका फिर से लौट आई है। बाजार जो नरम लैंडिंग की उम्मीद में तेजी से बढ़ रहा था, वह अमेरिकी मंदी की संभावना और बाजार पर इसके प्रभाव को लेकर घबरा गया है। अमेरिका के 10 साल के बॉन्ड यील्ड में 3.95 प्रतिशत की तेज गिरावट बाजार के डर को प्रदर्शित करती है।
इससे विदेशी बाजारों में का रुझान नकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.57, जर्मनी का डैक्स 1.41, जापान का निक्केई 5.81, हांगकांग का हैंगसेंग 2.08 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.92 प्रतिशत लुढ़क गया। विश्व बाजार की गिरावट का सीधा असर घरेलू बाजार पर दिखा। इससे बीएसई में हेल्थकेयर की 0.42 प्रतिशत बढ़त को छोड़कर शेष 19 में तेजी रह। इस दौरान रियल्टी 3.56, धातु 3.00, आॅटो 2.97, आईटी 2.05, कमोडिटीज 1.83, सीडी 1.09, ऊर्जा 1.44, एफएमसीजी 0.63, वित्तीय सेवाएं 0.41, इंडस्ट्रियल्स 1.58, दूरसंचार 0.57, यूटिलिटीज 0.75, बैंकिंग 0.58, कैपिटल गुड्स 1.70, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.92, तेल एवं गैस 1.36, पावर 0.52, टेक 1.79 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.07 प्रतिशत टूट गए। Stock Market
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 709 अंक की भारी गिरावट लेकर 81,158.99 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद 81,345.60 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा जबकि इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 80,868.91 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 81,867.55 अंक की तुलना में 1.08 प्रतिशत कमजोर होकर 80,981.95 अंक रह गया। इसी तरह निफ्टी 222 अंक टूटकर 24,789.00 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,851.90 अंक के उच्चतम जबकि 24,686.85 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,010.90 अंक की तुलना में 1.17 प्रतिशत गिरकर 24,717.70 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में मारुति 4.63, टाटा मोटर्स 4.17, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.92, टाटा स्टील 2.97, एलटी 2.91, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.84, टीसीएस 2.56, टेक महिंद्रा 2.12, एचसीएल टेक 1.84, अल्ट्रासिमको 1.82, एसबीआई 1.72, इंफोसिस 1.67, आईसीआईसीआई बैंक 1.16, रिलायंस 1.10, इंडसइंड बैंक 1.06, एक्सिस बैंक 0.95, आईटीसी 0.90, एनटीपीसी 0.87, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.82, भारती एयरटेल 0.79 और अदाणी पोर्ट्स 0.10 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, एचडीएफसी बैंक 1.17, सन फार्मा 0.95, कोटक बैंक 0.61, नेस्ले इंडिया 0.41 और एशियन पेंट के शेयर 0.32 प्रतिशत के लाभ में रहे। Stock Market
यह भी पढ़ें:– तुलसी पौधे वितरित कर अगस्त माह का पांचवा प्रोजेक्ट किया सम्पन्न