मार्केटिंग ऑफिसर पर हमला, जान से मारने की दी धमकी

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

पैसों को लेकर था विवाद, महिला सहित 3 पर केस दर्ज

Attacked: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में एक मार्केटिंग ऑफिसर पर हमला करके घायल कर दिया गया है। हमले में उसे काफी चोटों आई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव ताजिया खेड़ा निवासी मांगेराम ने बताया कि वह संजीवनी अस्पताल में मार्केटिंग का काम करता है। बीती शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे वह अस्पताल के अंदर ही था। उस समय गांव कोटली निवासी दलवीर, उसका भाई कृष्ण और उसकी पत्नी अस्पताल में आए और आते ही उसके साथ बिना किसी वजह के बहस करने लगे और उसके साथ मारपीट की। Sirsa News

दलवीर ने उसकी छाती और मुंह पर मुक्के मारे। वह उनसे पीछा छुड़ाकर भागने लगा तो तीनों ने उसका रास्ता रोक लिया। उसे जाने से मार देने की धमकी दी। इस दौरान पड़ोस के अस्पताल का स्टाफ भी इक_ा हो गया। इनको देखकर वह वहां मौके से फरार हो गए। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया। शिकायत में मांगेराम ने बताया कि यह झगड़ा रंजिश के चलते किया है। उसने दलबीर को 24 हजार 500 रुपए अलग-अलग करके दिए थे। जब उसने पैसे वापस मांगे तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस रंजिश के कारण उन्होंने उसके साथ मारपीट की है। मांग है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। घायल की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला सहित तीनों के खिलाफ केस दर्जकर लिया है। Sirsa News

Sirsa Weather Update: बरसात बनी सिरदर्द, चौकों पर पानी ही पानी, लगा जाम