मार्किटिंग बोर्ड अधिकारी व पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Chandigarh News
Bribe: बिजली बोर्ड का हेड कैशियर 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के लेखाकार और हलका पटवारी को क्रमश: 50,000 रुपये और 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

ब्यूरो के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि पलवल जिले में ब्यूरो की टीम ने बोर्ड के होडल में तैनात लेखाकार सतीश कुमार को कृषि के दौरान किसान की मौत पर पांच लाख रुपये का मुआवजा राशि जारी करने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया। होडल तहसील के भिडुकी गांव निवासी ने शिकायत की थी आरोपी मआवजे की राशि का दस प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांग रहा है।

इस पर ब्यूरो की टीम ने सतीश कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य मामले में हिसार जिले के खरड़ में तैनात मंजीत हलका पटवारी को कृषि भूमि इंतकाल करने की एवज में पांच हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये गये हैं और मामलों की आगे की जांच जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।