रोष: भारत बंद के समर्थन में बंद रहेंगे बाजार

Bharat-Bandh

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद मिल रहा पूरा समर्थन (Bharat Bandh)

  • अनाज मंडियां भी रहेंगी बंद

  • आदान विक्रेताओं ने भी दिया समर्थन

  • टाउन में भारत माता पर करेंगे चक्काजाम,

  • व्यापारिक संगठनों ने दिया बंद को समर्थन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के आह्वान पर मंगलवार के भारत बंद के समर्थन में जंक्शन व टाउन का बाजार भी बंद रहेगा। दोनों जगह अनाज मंडियों में भी हड़ताल रहने से कृषि जिन्सों की बोली नहीं होगी। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की मांगों के समर्थन में किए गए भारत बंद के आह्वान के तहत टाउन में भारत माता चौक पर चक्काजाम भी किया जाएगा। भारत बंद को लेकर सोमवार को जंक्शन के मुख्य बाजार में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक में जनरल मर्चंेट एसोसिएशन, किरयाना मर्चंेट एसोसिएशन, क्लॉथ मर्चंेट एसोसिएशन, स्वर्णकार समाज समिति, कपड़ा यूनियन, इलेक्ट्रॉनिक यूनियन, हनुमानगढ़ होलसेल यूनियन, अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि मंगलवार को केन्द्र सरकार की ओर से पारित किए गए तीन काले कानून के खिलाफ आंदोलनरत अन्नदाता के समर्थन में जिले भर के बाजार बंद रखे जाएंगे। बैठक में जिले भर के व्यापारियों से आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर अन्नदाता के भारत बंद को सफल बनाने में सहयोग करें।

साथ ही कहा गया कि किसान सभा के आह्वान पर जंक्शन व टाउन के बाजार बंद रखकर वे मंगलवार को टाउन में भारत माता चौक पर प्रस्तावित चक्काजाम में शामिल होंगे। अगर जरूरत पड़ी तो शहर के अन्य मार्गांे पर भी चक्काजाम किया जाएगा। बैठक में अशोक व्यास, विजय बलाडि?ा, साधासिंह खोसा, सन्दीप नारंग, प्रशान्त भारतीय, बबलू सोनी, अमरेन्द्र सिंह मान, मलकीत सिंह मान, सुभाष नारंग आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।