बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 550 अंक उछला

Nifty, Sensex, Gains, 81Points, Gold, Silver, Share Market

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर अर्थव्यवस्था को लेकर बनी आशा के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन तेजी रही। आईटी और टेक कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी से बीएसई का सेंसेक्स 325.37 अंक की बढ़त के साथ 40,204.32 अंक पर खुला और लगातार चढ़ता हुआ दोपहर से पहले ही साढ़े पाँच सौ अंक से अधिक की बढ़त के साथ 40,439.03 अंक पर पहुँच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.55 अंक की मजबूती के साथ 11,835.40 अंक पर खुला और 150 अंक की बढ़त बनाता हुआ 11,890.30 अंक पर पहुँच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली कम रही। आईटी और टेक कंपनियों में अच्छी लिवाली रही। अच्छे तिमाही परिणामों के दम पर टीसीएस का शेयर पाँच प्रतिशत चढ़ गया। इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में साढ़े चार प्रतिशत तथा टेक महिंद्रा में चार प्रतिशत की तेजी रही।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।