जिला प्रमुख की गिरफ्तारी के विरोध में रहा बाजार बंद

Market closes in protest against

हठधर्मिता : फर्जी अंकतालिका मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद जिला प्रमुख को किया गिरफ्तार
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया संकेतिक धरना

तारानगर, सच कहूँ न्यूज। तारानगर में चूरू जिला प्रमुख हरलाल की फर्जी अंकतालिका मामले में गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, महावीर पूनियां व राकेश जांगिड़ आदि की अगुवाई में संकेतिक एकदिवसीय धरना दिया गया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि हरलाल सहारण की गिरफ्तारी अदालत का निर्णय नहीं है सरकार का निर्णय है, प्रधान हरलाल सहारण को अवैधानिक रूप से किये गये गिरफ्तारी मामले को लेकर प्रदेशस्तर पर धरना प्रदर्शन व आन्दोलन किया जाएगा।  प्रतिपक्ष उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 महीने पुरानी सरकार से आम जनता ऊब चुकी है थाने कचहरी निलाम हो रहे हैं।

चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है।  राजेंद्र राठौड़ ने जिला प्रमुख की गिरफ्तारी को अवैधानिक बताते हुए कहा जिस बोर्ड की डिग्री 2008 से 2012 के बीच मान्य थी, लेकिन 2014 की डिग्री को लेकर सरकार ने द्वेषता पूर्ण कार्रवाई करते हुए मामला न्यायालय में विचाराधीन होते हुए भी गिरफ्तार किया जाना सरकार की हठधर्मिता है।  राजेंद्र राठौड़ ने कहा प्रदेश में दुराचार हत्या चोरी डकैती प्रकरणों में चालान भी पेश नहीं हुए वही आईजी की टीम अवैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया।

भाजपा इस अन्याय को सहन नहीं करेगी। पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां पूरी कार्यवाही को अवैधानिक बताते हुए कांग्रेस सरकार को जनहित के मुद्दे पर असफल बताया तथा कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे है। प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा सरकार विभिन्न मुद्दों पर गलत प्रयास कर द्वेष्तापूर्ण कार्यवाही कर रही है जिससे पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है।

इस अवसर पर रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जमरदीन तेली, पूर्व विधायक जयनारायण पूनीयां, सुमित महलाना, पूर्व प्रधान कुन्दनमल बाबल, नोरंग धीनवाल, भंवरलाल पूनीयां, राहुल रेड़ी, संदीप काजला, कुरड़ाराम शर्मा, रमेश शारड़ा, हरी इन्दौरिया, बासुदेव शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जोईया व सुशील सरावगी ने किया। सभा के बाद तहसीलदार को जिला प्रमुख के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा गया ।

बाजार में रहा मिलाजुला असर

चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण की गिरफतारी के विरोध में भाजपा द्वारा बजार बन्द का आहव्हान पर मिला जुला असर रहा, सुबह 10 बजे तक तो मुख्य बाजार बद रहा लेकिन, सभा के बाद बाजार फिर से खुल गया ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।