गया में माआवोदियों ने सामुदायिक भवन उड़ाया

Bomb Blast in Afghanistan
file photo

गया। बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उग्रवादियों ने विस्फोट कर समुदायिक भवन का उड़ा दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने सोमवार को यहां घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 12 की संख्या में नक्सलियों ने रविवार की देर रात बोधी बिगहा गांव में सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। नक्सलियों ने पूर्व विधान पार्षद अनुज सिंह के खिलाफ पर्चा भी छोड़ा है। साथ ही ग्रामीणों को अनुज सिंह से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखने की चेतावनी दी गई है।

मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि डुमरिया के बोधी बिगहा गांव में अनुज सिंह का पैतृक आवास है। वर्ष 2013 में नक्सलियों ने अनुज सिंह के घर पर हमला कर कई गाड़ियों में आग लगा दी थी। साथ ही सोलर प्लेट एवं अन्य समान को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।