इमारत का एक हिस्सा भरभरा कर श्रमिकों पर आ गिरा
- घंटों तक चला राहत एवं बचाव कार्य
गुरुग्राम(संजय कुमार मेहरा)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में सोमवार की सुबह एक इमारत के मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सदस्यों ने दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला। तीन मजदूरों के यहां दबे होने की सूचना मिली। एक को तो घायलावस्था में जिवित निकाली लिया गया, लेकिन दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी।
दुर्गा पंडाल में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत, 64 लोग झुलसे
सोमवार की सुबह उन मजदूरों के लिए संकट लेकर आई, जो यहां उद्योग विहार क्षेत्र में एक पुरानी इमारत को गिराने का काम कर रहे थे। इसी दौरान इमारत का एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया, इसमें मजदूर दब गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फायर बिग्रेड समेत अन्य राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे और मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया। सूचना पाकर भोंडसी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र स्थित राज्य आपदा बचाव प्रबंधन, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू किया।
पूरी सावधानी के साथ धीरे-धीरे मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। कटर से सरिये काटे गए और ड्रील मशीन से मलबा तोड़ा गया। बचाव दल ने एक मजदूर को तो मशक्कत के बाद जिवित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत हो चुकी थी। निकाले गए मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ललित कुमार के मुताबिक मलबे में दबे सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए गए। दो मजदूरों पर अधिक मलबा गिर गया था, इस कारण से उन्हें गंभीर चोटें आई और उनका मौत हो गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।