Hailstorm: लूणकरणसर, चुरू, राजगढ़ व भानीपुरा सहित कई गांवों में भीषण ओलावृष्टि हुई

Sadulpur News
Sadulpur News: लूणकरणसर, चुरू, राजगढ़ व भानीपुरा सहित कई गांवों में भीषण ओलावृष्टि हुई

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: पश्चिम विक्षोभ के चलते संभाग में वर्षा का दौर लगातार बना हुआ है। वर्षा के इस दौर के बीच आज बीकानेर के लूणकरणसर व चुरू के राजगढ़ भानीपुरा सहित कई गांवों में भीषण ओलावृष्टि हुई। बड़े आकार के ओलों से पकाव पर खड़ी फसल खराब हो गई। आज सायं 5:40 मिनट पर बैरासर बड़ा व मंझला की रोही में भयंकर ओले पड़े।

किसानों के पशु धन भी बाहर रह गए और चने की फसल में काफी नुक्सान हुआ है। कृषक मित्र भरतलाल शर्मा किसान नरेंद्र पूनिया, बलवीर पूनिया, देवकरण पूनिया, जलेसिंह प्रजापत, राजपाल गुजर, रफीक मोहमद ने बताया कि धोलिया रतनपुरा भुवाड़ी चिमनपुरा सेऊवा गांवों में भंयकर ओलावृष्टि हुई है। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– राजस्व विभाग में 26 वर्ष की सरकारी सेवा पूरी करने उपरांत सेवानिवृत हुये रामपाल -उपमंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here