Rajasthan Railways: नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते उत्तर मध्य रेलवे की कई रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित!

Rajasthan Railways

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी। सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि गाडी संख्या 12307,हावडा-जोधपुर 19 व 20 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी। Rajasthan Railways

साथ ही गाडी संख्या 22307, हावडा-बीकानेर 17 व 18 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय, गाडी संख्या 12308, जोधपुर-हावडा 17 व 18 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा 19 व 20 अक्टूबर को, गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर 17 से 20 अक्टूबर तक, गाडी संख्या 12988, अजमेर- सियालदाह 17 से 20 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी। Indian Railways

वहीं, गाडी संख्या 15634, गुवाहाटी-बीकानेर 19 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैंट होकर चलेगी। इसके अलावा गाडी संख्या 14117, प्रयागराज-भिवानी 18 से 21 अक्टूबर तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल से संचालित होगी। गाडी संख्या 14118, भिवानी-प्रयागराज 17 से 20 अक्टूबर तक भिवानी से प्रस्थान करेगी वह कानपुर सेट्रल तक संचालित होगी।

टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन | Rajasthan Railways

इसी तरह गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर 19 व 21 अक्टूबर को प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन, गाडी संख्या 20403,प्रयागराज-बीकानेर 18 व 20 अक्टूबर को प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन, गाडी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज 18 व 20 अक्टूबर को सूबेदारगंज स्टेशन तक,गाडी संख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज 17 व 19 अक्टूबर को प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन तक संचालित होगी। Rajasthan Railways

Rajasthan Free Scooty Yojana: मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2024 के लिए आवेदन शुरू